Nifty above 22900: आज निफ्टी पहली बार 22900 के पार पहुंचा। इसने सिर्फ 22900 के लेवल को ही नहीं पार किया बल्कि 23000 के एकदम करीब तक पहुंच गया था। आज के कारोबारी की सुस्त शुरुआत हुई थी और घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी लगभग फ्लैट ही खुला था, लेकिन बैंकिंग और ऑटो शेयरों के दम पर यह 350 प्वाइंट्स से अधिक ऊपर उछल गया। दिन के आखिरी में यह 354.65 प्वाइंट्स यानी 1.57 फीसदी की बढ़त के साथ 22,967.65 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 22,993.6 की रिकॉर्ड हाई तक पहुंच गया था। वहीं निफ्टी का बैंकिंग इंडेक्स आज 2.06 फीसदी और निफ्टी ऑटो 2.25 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है।