स्टॉक मार्केट में 25 अक्टूबर को आई गिरावट ने आपको हिला दिया है तो आपको जल्द आराम मिलने नहीं जा रहा है। इंडियाचार्ट्स डॉट कॉम के रोहित श्रीवास्तव का मानना है कि निफ्टी बैंक में और 2000 प्वाइंट्स की गिरावट आने वाली है। इसके बाद ही यह सूचकांक संभलेगा। श्रीवास्तव ने यह अनुमान 25 अक्टूबर को जताया, जिस दिन निफ्टी बैंक में 1000 प्वाइंट्स की गिरावट देखने को मिली। यह 50,500 प्वाइंट्स के नीचे आ गया।
