Get App

Nifty Bank और 2000 प्वाइंट्स गिर सकता है, रोहित श्रीवास्तव का यह अनुमान सही साबित हुआ तो....

इंडियाचार्ट्स डॉट कॉम के रोहित श्रीवास्तव का मानना है कि निफ्टी बैंक में और 2000 प्वाइंट्स की गिरावट आने वाली है। इसके बाद ही यह सूचकांक संभलेगा। श्रीवास्तव ने यह अनुमान 25 अक्टूबर को जताया, जिस दिन निफ्टी बैंक में 1000 प्वाइंट्स से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 25, 2024 पर 3:18 PM
Nifty Bank और 2000 प्वाइंट्स गिर सकता है, रोहित श्रीवास्तव का यह अनुमान सही साबित हुआ तो....
मार्केट में गिरावट का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 27 सितंबर को अपने लाइफ-टाइम हाई से निफ्टी 2,200 से ज्यादा गिर चुका है।

स्टॉक मार्केट में 25 अक्टूबर को आई गिरावट ने आपको हिला दिया है तो आपको जल्द आराम मिलने नहीं जा रहा है। इंडियाचार्ट्स डॉट कॉम के रोहित श्रीवास्तव का मानना है कि निफ्टी बैंक में और 2000 प्वाइंट्स की गिरावट आने वाली है। इसके बाद ही यह सूचकांक संभलेगा। श्रीवास्तव ने यह अनुमान 25 अक्टूबर को जताया, जिस दिन निफ्टी बैंक में 1000 प्वाइंट्स की गिरावट देखने को मिली। यह 50,500 प्वाइंट्स के नीचे आ गया।

RSI गिरकर 39 पर आया

श्रीवास्तव ने कहा कि चार्ट्स पर रिलेटिव इंडेक्स (RSI) गिरकर 39 पर आ गया है। यह ओवरसोल्ड जोन के करीब है। आरएसआई का 30 से नीचे जाने का मतलब होता है कि स्टॉक ओवरसोल्ड है। हालांकि, उन्होने यह भी कहा कि जब बाजार में बड़ी गिरावट जारी हो तो ओवरसोल्ड की थ्योरी ज्यादा काम नहीं करती है। उन्होंने कहा कि Nifty Bank 48,500 पर जाकर स्टेबलाइज कर सकता है। इसका मतलब है कि अभी इसमें और 2000 रुपये की गिरावट आएगी।

इस लेवल पर मिलेगा सपोर्ट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें