बाजार के आगे के चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि वीकेंड की घटनाएं बाजार के लिए बहुत शानदार रही। ICICI बैंक के नतीजे बहुत शानदार रहे। खुलते ही ICICI बैंक all-time high भी छू सकता है। इंडसइंड बैंक के जख्म का ICICI बैंक का मलहम है। बैंक ऑफ बड़ौदा के नतीजे भी शानदार रहे है और बंधन बैंक के भी ठीक-ठाक नतीजे आए। इजरायल ने ईरान पर हमला किया लेकिन परमाणु और तेल फील्ड्स पर असर नहीं हुआ। ब्रेंट क्रूड $76 से घटकर $72/बैरल पर आया। भारतीय इकोनॉमी के लिए गिरता क्रूड काफी बड़ा पॉजिटिव है, लेकिन लेकिन दिक्कत बाजार की वही है, क्या हाई पर टिकेगा?