Get App

बैंकों के नतीजों से निफ्टी बैंक बनाएगा डबल बॉटम, निफ्टी की ओपनिंग से ज्यादा क्लोजिंग का स्तर होगा अहम: अनुज सिंघल

निफ्टी बैंक में डबल बॉटम बनाने का दम है। अगर शुक्रवार के निचले स्तर बचे तो निफ्टी बैंक लीड करेगा। पहला सपोर्ट 50,500-50,600 पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 50,200-50,400 पर है। बड़े गैपअप के पीछे नहीं भागें, रिएक्शन का इंतजार करें।

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 28, 2024 पर 9:05 AM
बैंकों के नतीजों से निफ्टी बैंक बनाएगा डबल बॉटम, निफ्टी की ओपनिंग से ज्यादा क्लोजिंग का स्तर होगा अहम: अनुज सिंघल
अनुज सिंघल ने कहा कि वीकेंड की घटनाएं बाजार के लिए बहुत शानदार रही। ICICI बैंक के नतीजे बहुत शानदार रहे।

बाजार के आगे के चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि वीकेंड की घटनाएं बाजार के लिए बहुत शानदार रही। ICICI बैंक के नतीजे बहुत शानदार रहे। खुलते ही ICICI बैंक all-time high भी छू सकता है। इंडसइंड बैंक के जख्म का ICICI बैंक का मलहम है। बैंक ऑफ बड़ौदा के नतीजे भी शानदार रहे है और बंधन बैंक के भी ठीक-ठाक नतीजे आए। इजरायल ने ईरान पर हमला किया लेकिन परमाणु और तेल फील्ड्स पर असर नहीं हुआ। ब्रेंट क्रूड $76 से घटकर $72/बैरल पर आया। भारतीय इकोनॉमी के लिए गिरता क्रूड काफी बड़ा पॉजिटिव है, लेकिन लेकिन दिक्कत बाजार की वही है, क्या हाई पर टिकेगा?

अनुज सिंघल ने कहा कि शुक्रवार को भी हाई से 260 अंक फिसलकर बंद हुए। औसतन रोज निफ्टी हाई से 200 अंक नीचे बंद हुआ है। बड़ा सवाल यह है कि क्या आज भी अगर गैपअप हुआ तो बिकवाली आएगी?

बैंक निफ्टी: बाजार का रखवाला?

अनुज सिंघल ने कहा कि ICICI बैंक ने हर पैमाने पर शानदार नतीजे जारी किए है। बेलैंसशीट ग्रोथ Mid-teens पर बरकरार है। तिमाही आधार पर मार्जिन पर 5-10 bps का असर पड़ा है। PpOP की ग्रोथ NII से ज्यादा रही जबकि Operating Leverage से मदद मिली। ग्रॉस NPL रेश्यो स्थिर रहे, क्रेडिट कॉस्ट भी स्थिर है। बड़े बैंकों में ICICI बैंक की एसेट प्रोविजनिंग सबसे ज्यादा रहा। HDFC बैंक ने भी मजबूत नतीजे जारी किए। एक्सिस बैंक के नतीजे भी अच्छे थे। सिर्फ इंडसइंड बैंक के नतीजे खराब, one off के चलते कोटक के नतीजे कमजोर रहे। अनुज के मुताबिक अगले कुछ दिन हो सकता है HDFC बैंक और ICICI बैंक नया हाई लगाएं। शुक्रवार को बैंक निफ्टी ने अक्टूबर के निचले स्तरों को फिर टेस्ट किया। अगर बैंक निफ्टी में डबल बॉटम बना तो बड़ा पॉजिटिव हो सकता है। अगर आज बैंक निफ्टी की रैली फेल हुई तो बड़ा निगेटिव होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें