Get App

दिसंबर अंत तक निफ्टी हासिल कर सकता है 27,272 का टारगेट, IT, मेटल, तेल-गैस, चुनिंदा केमिकल शेयरों में बड़ी रैली मुमकिन- अनुज सिंघल

अनुज सिंघल ने कहा कि आखिरकार, बाजार अब दरों में कटौती को देखना शुरू करेगा। RBI भी दरों में कटौती का संकेत फेड से ले सकता है। रेट सेंसिटिव शेयर यहां से बड़ी तेजी के लिए अब तैयार हुए है। जिसके चलते नई ऊंचाई के पास बाजार में हल्की मुनाफावसूली संभव है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 26, 2024 पर 8:50 AM
दिसंबर अंत तक निफ्टी हासिल कर सकता है 27,272 का टारगेट, IT, मेटल, तेल-गैस, चुनिंदा केमिकल शेयरों में बड़ी रैली मुमकिन- अनुज सिंघल
बैंक निफ्टी सभी मूविंग एवरेज के ऊपर निकलने में कामयाब रहा।

आज के लिए आज की बाजार की संभावनाओं पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के अनुज सिंघल ने कहा अगर आज जियोपॉलिटिकल दिक्कतें नहीं होती तो निफ्टी नए हाई पर खुलता। उन्होंने कहा कि फेड की पॉजिटिव खबर पर जियोपॉलिटिकल संकेतों ने थोड़ा पानी फेरा है। क्रूड में उछाल और इजराइल-हिजबुल्ला के बीच फिर से बढ़ता तनाव बाजार को निराश कर रहा हैं। संभव है कि निफ्टी नया हाई आज या फिर इस हफ्ते लगा दे। अनुज ने कहा कि IT शेयरों में आज बड़ी रैली हो सकती है। IT, कमोडिटी शेयरों पर आज फोकस करें। ये एक नई तेजी की शुरुआत है, बाजार में बने रहें। दिसंबर अंत तक निफ्टी का नया लक्ष्य 27,272 पर है।

बाजार पर बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि आखिरकार, बाजार अब दरों में कटौती को देखना शुरू करेगा। RBI भी दरों में कटौती का संकेत फेड से ले सकता है। रेट सेंसिटिव शेयर यहां से बड़ी तेजी के लिए अब तैयार हुए है। जिसके चलते नई ऊंचाई के पास बाजार में हल्की मुनाफावसूली संभव है। IT, मेटल, तेल-गैस, चुनिंदा केमिकल शेयरों में बड़ी रैली मुमकिन है। हालांकि अनुज ने अभी कुछ समय और प्राइवेट बैंकों से बिलकुल दूर रहने की सलाह दी है। उनका मानना है कि प्राइवेट बैंकों के नतीजों में आगे भी दबाव दिख सकता है। सबसे बढ़िया सेक्टर IT है क्योंकि इसे दोगुना फायदा होगा। IT के नतीजे बेहतर आ सकते हैं, वैल्युएशन की री-रेटिंग भी हो सकती है।

निफ्टी पर रणनीति

अनुज सिंघल ने निफ्टी पर आज की रणनीति पर बात करते हुए कहा कि पहला रजिस्टेंस 24,900-24,975 (ऑप्शन के मुताबिक) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25,050-25,100 (All-time high) पर है। मौजूदा लॉन्ग सौदों में 24,680 का SL लगाएं। पहला सपोर्ट 24,700-24,800 (ऑप्शन के मुताबिक) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 24,607-24,654 (पिछले हफ्ते के निचले स्तर) पर है। निफ्टी पर खरीदारी का जोन 24,750-24,800 पर है जबकि पोजीशन जोड़ने का जोन 24,700-24,750 पर है। नए लॉन्ग सौदों का स्टॉपलॉस 24,600 के पास लगाए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें