आज के लिए आज की बाजार की संभावनाओं पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के अनुज सिंघल ने कहा अगर आज जियोपॉलिटिकल दिक्कतें नहीं होती तो निफ्टी नए हाई पर खुलता। उन्होंने कहा कि फेड की पॉजिटिव खबर पर जियोपॉलिटिकल संकेतों ने थोड़ा पानी फेरा है। क्रूड में उछाल और इजराइल-हिजबुल्ला के बीच फिर से बढ़ता तनाव बाजार को निराश कर रहा हैं। संभव है कि निफ्टी नया हाई आज या फिर इस हफ्ते लगा दे। अनुज ने कहा कि IT शेयरों में आज बड़ी रैली हो सकती है। IT, कमोडिटी शेयरों पर आज फोकस करें। ये एक नई तेजी की शुरुआत है, बाजार में बने रहें। दिसंबर अंत तक निफ्टी का नया लक्ष्य 27,272 पर है।
