आज के लिए आज की बाजार की संभावनाओं पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के अनुज सिंघल ने कहा फेड बैठक से पहले भारतीय बाजार ज्यादातर बुलिश होते हैं। संभव है कि बाजार आज दूसरे भाग में रैली करे। ये भी संभव है कि आखिरी समय में निफ्टी 24,900 को भी पार कर दे। पोजीशनल ट्रेडर्स लॉन्ग रहें, SL को बढ़ाकर 24,650 पर लाएं। पूरे हफ्ते Adv/Dec काफी मजबूत रही। अनुज सिंघल ने आगे कहा कि अगले हफ्ते निफ्टी, मिडकैप, स्मॉलकैप नया हाई लगा सकते हैं। ये बाजार उनको पैसा बनाकर दे रहा है जो बड़े ट्रेंड के साथ बने हुए हैं। जबतक निफ्टी 20 DEMA के ऊपर है, हर गिरावट को खरीदें। बाजार की मजबूती पर भरोसा करें, गिरावट में खरीदारी करने वालों को फायदा होगा।