Get App

आज आखिरी समय में निफ्टी कर सकता है 24,900 के लेवल को पार, अगले हफ्ते निफ्टी, मिडकैप, स्मॉलकैप लगा सकते है नया हाई- अनुज सिंघल

अनुज सिंघल ने आगे कहा कि अगले हफ्ते निफ्टी, मिडकैप, स्मॉलकैप नया हाई लगा सकते हैं। ये बाजार उनको पैसा बनाकर दे रहा है जो बड़े ट्रेंड के साथ बने हुए हैं। जबतक निफ्टी 20 DEMA के ऊपर है, हर गिरावट को खरीदें

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 23, 2024 पर 8:22 AM
आज आखिरी समय में निफ्टी कर सकता है 24,900 के लेवल को पार, अगले हफ्ते निफ्टी, मिडकैप, स्मॉलकैप लगा सकते है नया हाई- अनुज सिंघल
अनुज सिंघल ने कहा फेड बैठक से पहले भारतीय बाजार ज्यादातर बुलिश होते हैं। संभव है कि बाजार आज दूसरे भाग में रैली करे।

आज के लिए आज की बाजार की संभावनाओं पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के अनुज सिंघल ने कहा फेड बैठक से पहले भारतीय बाजार ज्यादातर बुलिश होते हैं। संभव है कि बाजार आज दूसरे भाग में रैली करे। ये भी संभव है कि आखिरी समय में निफ्टी 24,900 को भी पार कर दे। पोजीशनल ट्रेडर्स लॉन्ग रहें, SL को बढ़ाकर 24,650 पर लाएं। पूरे हफ्ते Adv/Dec काफी मजबूत रही। अनुज सिंघल ने आगे कहा कि अगले हफ्ते निफ्टी, मिडकैप, स्मॉलकैप नया हाई लगा सकते हैं। ये बाजार उनको पैसा बनाकर दे रहा है जो बड़े ट्रेंड के साथ बने हुए हैं। जबतक निफ्टी 20 DEMA के ऊपर है, हर गिरावट को खरीदें। बाजार की मजबूती पर भरोसा करें, गिरावट में खरीदारी करने वालों को फायदा होगा।

उन्होंने आगे कहा कि जैक्सन होल बैठक से पहले कल US बाजार गिरे। आज 7:30 IST पर फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल का भाषण आएगा। बाजार को सितंबर में दरों में कटौती के सिग्नल की उम्मीद है। कमजोर जॉब डेटा के चलते ट्रेजरी यील्ड में उछाल आया है। US में बेरोजगारी भत्तों के आंकड़ों में हल्का उछाल देखने को मिला।

बाजार: अगला लीडर कौन?

अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार में रोज लीडरशिप बदलती दिख रही है। कल सुबह हमने ICICI बैंक, HDFC बैंक में लीडरशिप की बात कही थी। पिछले कुछ दिनों से बदल बदलकर 1 या 2 लार्जकैप निफ्टी को संभाल रहे हैं । कुछ दिन ITC होता है, कुछ दिन L&T और कभी IT शेयर होते हैं। लॉजिक के हिसाब से अगले अगले 1 हफ्ते RIL लीडर हो सकता है। सोमवार से एक्सपायरी का हफ्ता शुरू होगा और RIL की AGM गुरुवार को होगा। ज्यादातर AGM से पहले RIL चलता है और AGM के बाद गिरता है। कल निफ्टी बैंक 51,025 के रजिस्टेंस को पार नहीं कर पाया। निफ्टी भी 24,850 के छोटे रजिस्टेंस पर फंस रहा है। निफ्टी बैंक ने कल 20 और 50 DEMA के ऊपर बंद हुआ। निफ्टी बैंक अगर किसी भी तरह 51,200 के ऊपर बंद हुआ तो करेक्शन खत्म होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें