16 फरवरी के खत्म हुए हप्ते में दलाल स्ट्रीट पर बुल्स का दबदाब रहा। सेंसेक्स-निफ्टी 1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। कमजोरी के साथ शुरुआत करने के बावजूद निफिटी 22000 के ऊपर बंद हुआ। इस हफ्ते निफ्टी 258.2 अंक या 1.18 प्रतिशत बढ़कर 22,040.70 पर बंद हुआ, जबकि बीएसई सेंसेक्स 831.15 या 1.16 प्रतिशत बढ़कर 72,426.64 पर बंद हुआ। सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो बीएसई ऑटो इंडेक्स 5 फीसदी, बीएसई ऑयल एंड गैस इंडेक्स 3 फीसदी, बीएसई एनर्जी इंडेक्स 3 फीसदी चढ़ा है। दूसरी ओर, बीएसई टेलीकॉम, एफएमसीजी और मेटल इंडेक्स 0.5 फीसदी गिरे हैं।