Get App

निफ्टी 22,000 के ऊपर हुआ बंद, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल

बीते हफ्ते बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स सपाट नोट पर बंद हुआ। जुबिलेंट इंडस्ट्रीज, मैंगलोर रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल्स, फोर्स मोटर्स, नैटको फार्मा, टाइम टेक्नोप्लास्ट, 63 मून्स टेक्नोलॉजीज और एचपीएल इलेक्ट्रिक एंड पावर में 21-55 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने इस सप्ताह के दौरान 6,237.55 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 17, 2024 पर 11:25 AM
निफ्टी 22,000 के ऊपर हुआ बंद, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल
आगे महंगे वैल्यूएशन के कारण पीएसयू बैंकों में करेक्शन की संभावना दिख रही है

16 फरवरी के खत्म हुए हप्ते में दलाल स्ट्रीट पर बुल्स का दबदाब रहा। सेंसेक्स-निफ्टी 1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। कमजोरी के साथ शुरुआत करने के बावजूद निफिटी 22000 के ऊपर बंद हुआ। इस हफ्ते निफ्टी 258.2 अंक या 1.18 प्रतिशत बढ़कर 22,040.70 पर बंद हुआ, जबकि बीएसई सेंसेक्स 831.15 या 1.16 प्रतिशत बढ़कर 72,426.64 पर बंद हुआ। सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो बीएसई ऑटो इंडेक्स 5 फीसदी, बीएसई ऑयल एंड गैस इंडेक्स 3 फीसदी, बीएसई एनर्जी इंडेक्स 3 फीसदी चढ़ा है। दूसरी ओर, बीएसई टेलीकॉम, एफएमसीजी और मेटल इंडेक्स 0.5 फीसदी गिरे हैं।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने इस सप्ताह के दौरान 6,237.55 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी 8,731.60 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। 1 फरवरी से अब तक एफआईआई की शुद्ध बिक्री 13,917.89 करोड़ रुपये रही है, जबकि डीआईआई ने 17,393.01 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी है।

बीते हफ्ते बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स सपाट नोट पर बंद हुआ। जुबिलेंट इंडस्ट्रीज, मैंगलोर रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल्स, फोर्स मोटर्स, नैटको फार्मा, टाइम टेक्नोप्लास्ट, 63 मून्स टेक्नोलॉजीज और एचपीएल इलेक्ट्रिक एंड पावर में 21-55 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। जबकि, आईएसजीईसी हेवी इंजीनियरिंग, परमानेंट मैग्नेट, सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग, धनसेरी वेंचर्स, आंध्र पेट्रो, कामधेनु वेंचर्स, ओरिएंट ग्रीन पावर कंपनी और विसाका इंडस्ट्रीज में 15-23 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें