Stock Market Strategy: सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि ये बाजार वही कर रहा है जो एक bear मार्केट करती है। पिछले 6 महीनों में कहीं भी शॉर्ट करने पर पैसा बना। यह बाजार bull मार्केट का एकदम उल्टा है। Bull मार्केट में कहीं भी खरीदने पर पैसा बनता है। Bull मार्केट में रजिस्टेंस की दीवार टूटने पर बड़ी रैली आती है। Bear मार्केट में भी सपोर्ट टूटने पर बड़ी गिरावट आती है। लगातार बात हुई थी कि जिस दिन 22,800 टूटेगा, सैलाब आएगा। शुक्रवार को 22,800 निर्णायक रूप से टूट गया और कल सैलाब आया। अब अगर 22,400 पर भी रुके तो 21,800 की संभावना काफी ज्यादा है।
