Shubman Gill: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हो रहा है। मैच के दूसरे दिन भारत के लिए एक बुरी खबर आ रही है। मैच के दूसरे दिन भारत के कप्तान शुभमन गिल चोटिल हो गए। पहली पारी में चौका मारने के तुरंत बाद शुभमन गिल अपनी गर्दन पकड़ते दिखाई दिए। फिजियो तुरंत मैदान पर आए, लेकिन थोड़ी देर इलाज के बाद भी गिल ठीक महसूस नहीं कर पाए। इसी वजह से वह सिर्फ चार रन पर ही रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर लौट गए।
