Get App

Nifty में इस साल अब तक दिखा 21% का उछाल, एनालिस्ट से जनिए अभी और कितना बाकी है दम

रिटेल निवेशकों की बढ़ती हिस्सेदारी और जोरदार लिक्विडिटी की वजह से आगे भी बाजार में तेजी जारी रहेगी.

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 01, 2021 पर 8:10 AM
Nifty में इस साल अब तक दिखा 21% का उछाल, एनालिस्ट से जनिए अभी और कितना बाकी है दम

2021 में निफ्टी में अब तक 21 फीसदी औऱ सेंसेक्स में 19 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। इक्विटी बाजार का दिग्गजों का कहना है कि  रिटेल निवेशकों की बढ़ती हिस्सेदारी और जोरदार लिक्विडिटी की वजह से आगे भी बाजार में तेजी जारी रहेगी।

सुधरते मैक्रो इकोनॉमिक आंकड़ों, पहली तिमाही में के अच्छे नतीजों और आरबीआई की नरम नीतियों के चलते भारतीय बाजारा लगातार हाई पर पाी लगा रहे हैं। कोरोना महामारी के आने के बाद भारतीय बाजारों में जोरदार तेजी देखने को मिली है। इकोनॉमी को सहारा देनें के लिए केंद्रीय बैंक ने दरों में नरमी बनाए रखी और सरकारी प्रतिभूतियों की खऱीद की जिसके चलते बाजार में लिक्विडी बढ़ती नजर आई।

2021 में निफ्टी में अब तक 21 फीसदी औऱ सेंसेक्स में 19 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। इक्विटी बाजार का दिग्गजों का कहना है कि  रिटेल निवेशकों की बढ़ती हिस्सेदारी और जोरदार लिक्विडिटी की वजह से आगे भी बादार में तेजी जारी रहेगी।

Nifty 17,000 के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं सेंसेक्स ने आज इंट्राडे में 57,000 का लेवल पार किया। ऐसे में वैल्यूएशन को लेकर निवेशकों का चिंतित होना स्वाभाविक है। इसकी वजह ये है कि इकोनॉमी में ग्रोथ की गति अभी भी धीमी है और कोरोना का खतरा अभी भी बना हुआ है।

अभी कितना बाकी है दम

अधिकांश एनालिस्ट  का कहना है कि बाजार में अभी ओर दम बाकी है। निफ्टी दिसंबर तक 18,000  रुपए का स्तर छू सकता है। बाजार में बीच-बीच में हमें मुनाफआ वसूली देखनो को मिल सकती है लेकिन बाजार का मीडियम से शॉर्ट टर्म आउटलुक बुलिश बना हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें