Get App

निफ्टी कर रहा OUTPERFORM, जानिये राजेश पालवीय की बाजार पर राय

आज वायदा बाजार में TRENT, OBEROI REALITY में FRESH LONGS देखने को मिले

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 03, 2021 पर 5:04 PM
निफ्टी कर रहा OUTPERFORM, जानिये राजेश पालवीय की बाजार पर राय

दिवाली से पहले वीकली एक्सपायरी पर बाजार में अच्छी खरीदारी दिख रही है। निफ्टी आज बैंक निफ्टी के मुकाबले OUTPERFORM कर रहा है। ऐसे में हम ऑप्शन के आंकड़ों के जरिए समझने की कोशिश करेंगे कि राइटर्स आज की एक्सपायरी के लिए कौन सी रेंज देख रहे हैं। सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में आज के हमारे एक्सपर्ट एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालवीय हैं। राजेश जी ने बाजार पर अपनी राय दी।

वायदा बाजार में आज के FRESH LONGS रोल्स वाले शेयर

TRENT, OBEROI REALITY, LT और HPCL

वायदा बाजार में आज के SHORT COVERING रोल्स वाले शेयर

UPL, MANNAPURAM, APOLLO HOSPITAL और ADANI PORT

वायदा बाजार में आज के FRESH SHORTS रोल्स वाले शेयर

BALKRISHNA, CUMMINS, BANDHAN और IRCTC

सब समाचार

+ और भी पढ़ें