दिवाली से पहले वीकली एक्सपायरी पर बाजार में अच्छी खरीदारी दिख रही है। निफ्टी आज बैंक निफ्टी के मुकाबले OUTPERFORM कर रहा है। ऐसे में हम ऑप्शन के आंकड़ों के जरिए समझने की कोशिश करेंगे कि राइटर्स आज की एक्सपायरी के लिए कौन सी रेंज देख रहे हैं। सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में आज के हमारे एक्सपर्ट एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालवीय हैं। राजेश जी ने बाजार पर अपनी राय दी।
