मार्केट टेक्निकल्स पर बात करते हुए केडियानॉमिक्स ( Kedianomics) के फाउंडर सुशील केडिया ने कहा कि टेस्ला का शेयर अब तक 55 फीसदी टूट चुका है। सोमवार को एक ही दिन में ये शेयर 15 फीसदी टूट गया। अब टेस्ला और इनवीडिया जैसे काफी पिट चुके शेयरों में जल्दी ही बॉय के सिगनल मिल सकते हैं। अब नैस्डैक में नई तेजी और नए माहौल के लिए सेटअप तैयार है। लेकिन वॉल स्ट्रीट को देख कर दलाल स्ट्रीट में सौदा मत करिए। निफ्टी को देख कर नैस्डैक्स में सौदा करना बेहतर रहेगा। नैस्डैक को देखकर निफ्टी में सौदा न करें।