30 दिसंबर को IT स्टॉक चर्चा में रहे। Nifty IT Index 0.57 प्रतिशत बढ़ा। इसकी वजह है अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का H-1B वर्कर वीजा पर बदला रुख। पहले इस वीजा की खिलाफत करते रहे ट्रंप अब इसे सपोर्ट करते हुए अरबपति एलॉन मस्क के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। ट्रंप ने H-1B वीजा को एक शानदार प्रोग्राम बताया है। ट्रंप प्रशासन ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान ऐसे नियम लागू किए थे, जिससे हर साल जारी किए जाने वाले H-1B वीजा की संख्या में कमी आती। हालांकि, उन नियमों को अदालत में खारिज कर दिया गया।
