पीएसयू बैंकिंग स्पेस में बहुत ही कम समय में लगभग 20 फीसदी की तेज रैली देखने को मिली है। हम तमाम मौके चूक गए हैं। इसके बावजूद एंजेल वन अभी भी पीएसयू बैंकिंग को लेकर पॉजिटिव है। Angel One के चीफ एनालिस्ट टेक्निकल एंड डेरीवेटिव्स समीत चव्हाण की राय है कि पीएसयू बैंकिंग में क्वालिटी में शेयरों में गिरावट पर खरीद की रणनीति अपनानी चाहिए।