Get App

निफ्टी में और दिख सकता है 5-7 % का करेक्शन, इन सेक्टर में निवेश से होगा फायदा- वरुण गोयल

वरुण गोयल ने कहा कि हर 4 साल में बाजार में थोड़ा करेक्शन आता है। बाजार में अभी कंसोलिडेशन, करेक्शन का फेज चल रहा है। अगले साल से बाजार में अच्छी रिकवरी होगी। ये साल भी करेक्शन और कंसोलिडेशन वाला रहेगा। अभी भी निफ्टी में 5-7 % का करेक्शन संभव है। 2025 अच्छे स्टॉक्स में निवेश करने का साल है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 18, 2025 पर 11:36 AM
निफ्टी में और दिख सकता है 5-7 % का करेक्शन, इन सेक्टर में निवेश से होगा फायदा- वरुण गोयल
वरुण गोयल ने कहा कि केमिकल , एनर्जी सेगमेंट पर नजर रखें। रीन्यूबल,सोलर एनर्जी में काफी संभावनाएं है।

लगातार दूसरे वीक बाजार में गिरावट रही। बीते 2 हफ्तों में बाजार 3% से ज्यादा गिरा है। ऐसे में बाजार के आगे के आउटलुक और MIRAE ASSET SMALL CAP NFO पर बात करते हुए मिराए एसेट म्यूचुअल फंड के सीनियर फंड मैनेजर वरुण गोयल ने कहा कि हर 4 साल में बाजार में थोड़ा करेक्शन आता है। बाजार में अभी कंसोलिडेशन, करेक्शन का फेज चल रहा है। अगले साल से बाजार में अच्छी रिकवरी होगी। ये साल भी करेक्शन और कंसोलिडेशन वाला रहेगा। अभी भी निफ्टी में 5-7 % का करेक्शन संभव है। 2025 अच्छे स्टॉक्स में निवेश करने का साल है। पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई करने का मौका है। बजट, ट्रंप के शपथ ग्रहण पर नजर रखें।

मार्केट में प्राइस और टाइम करेक्शन हुआ। अमेरिकी सरकार की पॉलिसी पर नजर रहेगी। चीन में स्लोडाउन का असर अभी रहेगा और कमोडिटी स्पेस में थोड़ा स्लोडाउन रहेगा।

अब सेक्टोरल या स्टॉक्स स्पेसिफिक मार्केट? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि एक्सपोर्ट सेक्टर में आगे बेनिफिट मिलेगा। IT, फार्मा, केमिकल में अच्छी संभावनाएं नजर आ रही है। कैपिटल गुड्स, रियल एस्टेट में पॉजिटिव ट्रेंड आएगा । 6-12 महीने के स्लोडाउन के बाद बेटर ग्रोथ की संभावना है।

NFO लॉन्च करने का लक्ष्य क्या? इस सवाल का जवाब देते हुए वरुण गोयल ने कहा कि निफ्टी स्मॉल कैप इंडेक्स में 17-18% रिटर्न संभव है। पिछले 20 साल शानदार रहे, अगले 10 साल भी अच्छे होंगे । स्मॉल कैप का रिस्क पर्सेप्शन अब बदल रहा है। स्मॉल कैप को सेक्टोरल ग्रोथ का फायदा मिलेगा। अगले 5-6 साल में बेहतर रिटर्न की उम्मीद है। स्मॉलकैप में कंपाउंडिंग का फायदा होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें