लगातार दूसरे वीक बाजार में गिरावट रही। बीते 2 हफ्तों में बाजार 3% से ज्यादा गिरा है। ऐसे में बाजार के आगे के आउटलुक और MIRAE ASSET SMALL CAP NFO पर बात करते हुए मिराए एसेट म्यूचुअल फंड के सीनियर फंड मैनेजर वरुण गोयल ने कहा कि हर 4 साल में बाजार में थोड़ा करेक्शन आता है। बाजार में अभी कंसोलिडेशन, करेक्शन का फेज चल रहा है। अगले साल से बाजार में अच्छी रिकवरी होगी। ये साल भी करेक्शन और कंसोलिडेशन वाला रहेगा। अभी भी निफ्टी में 5-7 % का करेक्शन संभव है। 2025 अच्छे स्टॉक्स में निवेश करने का साल है। पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई करने का मौका है। बजट, ट्रंप के शपथ ग्रहण पर नजर रखें।
