Get App

Nifty Outlook: गोल्डमैन ने की निफ्टी के टारगेट में कटौती, लेकिन इन सेक्टर पर लगाया दांव

Nifty Outlook: वैश्विक ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने भारतीय मार्केट की रेटिंग को डाउनग्रेड कर दिया है और निफ्टी 50 के टारगेट में भी कटौती कर दी है। गोल्डमैन ने भारतीय मार्केट की रेटिंग को ओवरवेट से न्यूट्रल कर दी है। जानिए गोल्डमैन ने भारतीय मार्केट को डाउनग्रेड क्यों किया है और यह कितना टूट सकता है? इसके अलावा जानिए कि सेक्टरवाइज कैसी स्थिति है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 23, 2024 पर 9:56 AM
Nifty Outlook: गोल्डमैन ने की निफ्टी के टारगेट में कटौती, लेकिन इन सेक्टर पर लगाया दांव
गोल्डमैन का कहना है कि स्ट्रक्चरल तौर पर भारतीय मार्केट मजबूत दिख रहा है लेकिन इकनॉमिक ग्रोथ और कॉरपोरेट प्रॉफिट फिसल रहा है।

Nifty Outlook: वैश्विक ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने भारतीय मार्केट की रेटिंग को डाउनग्रेड कर दिया है और निफ्टी 50 के टारगेट में भी कटौती कर दी है। गोल्डमैन ने भारतीय मार्केट की रेटिंग को ओवरवेट से न्यूट्रल कर दी है। इसके अलावा घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 के लिए 12 महीने का टारगेट 27500 से घटाकर 27000 कर दिया है। गोल्डमैन ने तीन महीने के लिए निफ्टी का टारगेट 24500 और छह महीने के लिए 25000 पर फिक्स किया है। वहीं सेक्टरवाइज ब्रोकरेज फर्म ने कुछ सेक्टर को अपग्रेड कर दिया है और कुछ को डाउनग्रेड किया है तो कुछ पर अपने रुझान में कोई बदलाव नहीं किया है।

Goldman ने क्यों किया भारतीय मार्केट को डाउनग्रेड

गोल्डमैन का कहना है कि स्ट्रक्चरल तौर पर भारतीय मार्केट मजबूत दिख रहा है लेकिन इकनॉमिक ग्रोथ और कॉरपोरेट प्रॉफिट फिसल रहा है। ब्रोकरेज का कहना है कि हाई वैल्यूएशन और अनुकूल माहौल के कम होने के चलते नियर टर्म में मार्केट मे तेजी सीमित दिख रही है। ऐसे में ब्रोकरेज ने क्वालिटी, अर्निंग्स विजिबिलिटी और टारगेटेड अल्फा स्ट्रैटेजीज को टॉप प्रॉयोरिटी में रखने की बात कही है।

कितना टूट सकता है मार्केट?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें