Get App

Nifty Strategy for Today: निफ्टी में दिख रहा टेक्निकल ब्रेकआउट, 24967-25151 के बीच होगी निवेश की सलाह

Nifty Strategy for Today: आज वीकली एक्सपायरी है। 25109-25151 और 24967-25014 के बीच ट्रेड जोन है। लेवल बेस्ड ट्रेडिंग करने की सलाह होगी। गिरावट में खरीदारी करें और ऊपरी स्तरों पर सौदों को चेक करिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 07, 2025 पर 8:07 AM
Nifty Strategy for Today: निफ्टी में दिख रहा टेक्निकल ब्रेकआउट, 24967-25151 के बीच होगी निवेश की सलाह
वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 25109-25151 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25197-25209/25263 पर है। वहीं पहला बेस 24967-25014 पर है जबकि बड़ा बेस 24890 (20/50/10DEMA)-24929 पर है

Nifty Strategy for Today: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन भारतीय बाजारों के लिए मिले जुले संकेत मिल रहे है। आज के सेशन में बाकी बिजनेस अपडेट पर प्रतिक्रिया देखने को मिलेगी। निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन आज निफ्टी-बैंक निफ्टी किन लेवल के आसपास खुल सकते है और इनके लिए कौन से लेवल अहम होंगे। आइए डालते है एक नजर।

निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 25109-25151 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25197-25209/25263 पर है। वहीं पहला बेस 24967-25014 पर है जबकि बड़ा बेस 24890 (20/50/10DEMA)-24929 पर है।

कल सभी एवरेज और 25000 (W/M कॉल राइटर्स) के ऊपर बंद हुआ। मजबूत तिमाही अपडेट और बैकों से तेजी को सपोर्ट मिल रहा है। FIIs की कैश में थोड़ी कम बिकवाली, इंडेक्स में शॉर्ट करना जारी है। FII की ओर से नेट शॉर्ट्स कॉन्ट्रैक्ट्स अब बढ़कर 1.97 लाख हुए।

25100-25200-25300 पर अच्छा खास OI बना है। 25000-24900-800 पर मजबूत पुट राइटिंग देखने को मिला। आज वीकली एक्सपायरी है। 25109-25151 और 24967-25014 के बीच ट्रेड जोन है। लेवल बेस्ड ट्रेडिंग करने की सलाह होगी। गिरावट में खरीदारी करें और ऊपरी स्तरों पर सौदों को चेक करिए। 24967-25014 और 24890 (20/50/10DEMA)-24929 गिरावट में खरीदारी करने का अहम जोन होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें