Get App

Nifty Strategy for Today: निफ्टी-बैंक निफ्टी के लिए आज ये लेवल्स हैं अहम, मुनाफा कमाने के लिए रखें नजर

Nifty Strategy for Today: वीरेंद्र कुमार ने कहा कि पिछले 2 सत्रों से पहले बेस और पहले रजिस्टेंस के बीच दायरे में कारोबार कर रहा। FIIs अब कैश में खरीदारी कर रहे हैं, इंडेक्स में भी शॉर्ट नहीं कर रहे। एक्सपायरी के चलते 24900, 25000, 25100 पर भारी कॉल राइटिंग देखने को मिला

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 19, 2025 पर 8:42 AM
Nifty Strategy for Today:  निफ्टी-बैंक निफ्टी के लिए आज ये लेवल्स हैं अहम, मुनाफा कमाने के लिए रखें नजर
वीरेंद्र कुमार ने कहा कि पिछले 2 सत्रों से पहले बेस और पहले रजिस्टेंस के बीच दायरे में कारोबार कर रहा।

Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 24892-24943 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24981-25010/25088 पर है। वहीं पहला बेस 24704-24740 पर है जबकि बड़ा बेस 24563/24619-24661 पर है।

वीरेंद्र कुमार ने कहा कि पिछले 2 सत्रों से पहले बेस और पहले रजिस्टेंस के बीच दायरे में कारोबार कर रहा। FIIs अब कैश में खरीदारी कर रहे हैं, इंडेक्स में भी शॉर्ट नहीं कर रहे। एक्सपायरी के चलते 24900, 25000, 25100 पर भारी कॉल राइटिंग देखने को मिला। 24500-24700 के बीच पुट राइटर्स का कब्जा हुआ।

ग्लोबल संकेत फ्लैट, पहले बेस और पहले रजिस्टेंस के बीच फोकस करें। इस रेंज के निचले स्तर पर खरीदें और ऊपर की तरफ बेचें । 24943 के ऊपर 24981-25010-25088 तक की रैली संभव है। 25704-25740 के नीचे 24619-24661 तक फिसल सकते हैं।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें