Get App

Nifty Strategy for Today: निफ्टी-बैंक निफ्टी के लिए आज ये लेवल्स हैं अहम, हरगिज ना चूके नजर

वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि इस रेंज में 23678-23700 पर खरीदारी करें, 23816-23867 पर निकलें। 23628 के नीचे फिसले तो रेंज टूटेगी और दबाव बनेगा। 23628 के नीचे 23547-23479 तक फिसल सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 26, 2024 पर 8:25 AM
Nifty Strategy for Today: निफ्टी-बैंक निफ्टी के लिए आज ये लेवल्स हैं अहम, हरगिज ना चूके नजर
वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि पहले बेस के ऊपर शॉर्ट नहीं करें, खरीदारी का मौके खोजें। पहले रजिस्टेंस (51464-51609) के पास लॉन्ग सौदों से निकलें ।

Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 23816-23868 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस23957-23988/24034 पर है। वहीं पहला बेस23628-23676 पर है जबकि बड़ा बेस 23418 (50 WEMA)/23479-23547 पर है।

वीरेंद्र कुमार का कहना है कि जैसा बोला था इंडेक्स 23678-23867 की रेंज में रहा। FIIs की बिकवाली बरकरार, कैश इंडेक्स दोनों बेचे, नेट शॉर्ट अब 1.72 लाख रहा। 23800-23900-24000 में कॉल राइटर्स का कब्जा है। 23500-23600 जोन में भारी पुट राइटिंग, 23800 पर कॉल-पुट का सबसे ज्यादा जमावड़ा है। एक्सपायरी/ऑप्शन राइटर्स इसी रेंज में रखने की कोशिश करेंगे।

वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि इस रेंज में 23678-23700 पर खरीदारी करें, 23816-23867 पर निकलें। 23628 के नीचे फिसले तो रेंज टूटेगी और दबाव बनेगा। 23628 के नीचे 23547-23479 तक फिसल सकता है। ऊपर 23868 पार हुआ तो 23957/24024 का स्तर संभव है।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें