Get App

Nifty Strategy for Today: निफ्टी -बैंक निफ्टी के लिए आज ये लेवल हैं अहम, मुनाफा कमाने के लिए जरुर दें ध्यान

Nifty Strategy for Today: वीरेंद्र कुमार ने कहा कि ट्रिगर्स की कमी से इंडेक्स रेंज में संभव है और सिर्फ चैनल को ट्रेंड करें। बेस-1 तक गिरावट में खरीदें, रजिस्टेंस-1 के पास निकलें/शॉर्ट करें। बड़ी तेजी/स्विंग 25611 के ऊपर संभव, 25413/371 के नीचे ब्रेकडाउन दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 10, 2025 पर 8:29 AM
Nifty Strategy for Today:  निफ्टी -बैंक निफ्टी के लिए आज ये लेवल हैं अहम, मुनाफा कमाने के लिए जरुर दें ध्यान
वीरेंद्र कुमार ने कहा कि कल फिर रेंज में रहा, लेकिन 57000 के ऊपर दायरा दिखा।

Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 25569-25611 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25642-25681/25721 पर है। वहीं पहला बेस 25371 (10DEMA)-25413 पर है जबकि बड़ा बेस 25277-25342पर है।

कल फिर रेंज में रहा, रजिस्टेंस-1 और बेस-1 के बीच रहा। क्लोज में RIL में गिरावट से बेस-1 तक गया (ऑप्शन बेस) रहा। DIIs/FIIs की कैश में खरीदारी, इंडेक्स में शॉर्ट किया। कॉल राइटिंग के साथ अब नेट शॉर्ट कॉन्ट्रैक्ट्स 75000 पर रहा जबकि 25500-600-700 पर कॉल राइटर्स हावी, 25400 पर थोड़े पुट रहा।

उन्होंने आगे कहा कि ट्रिगर्स की कमी से इंडेक्स रेंज में संभव है और सिर्फ चैनल को ट्रेंड करें। बेस-1 तक गिरावट में खरीदें, रजिस्टेंस-1 के पास निकलें/शॉर्ट करें। बड़ी तेजी/स्विंग 25611 के ऊपर संभव, 25413/371 के नीचे ब्रेकडाउन दिया।

बैंक निफ्टी पर राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें