Nity Trade Setup: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार, 1 जुलाई को सीमित दायरे में कारोबार देखने को मिला। निफ्टी ने लगातार चार सत्रों में करीब 700 अंकों की बढ़त के बाद सोमवार को स्थिरता दिखाई थी और मंगलवार को यह दायरा और सीमित हो गया। पूरे दिन के 90 अंकों के दायरे में उतार-चढ़ाव के बाद निफ्टी हरे निशान में बंद हुआ। हालांकि, सूचकांक नए स्तरों को पार नहीं कर सका।