आज शेयर बाजार में METAL GAINERS के रूप में वेदांता, सेल, एपीएल अपोलो ट्यूब्स और इलेक्ट्रो कास्ट में तेजी देखने को मिली। वहीं PHARMA GAINERS के रूप में लाइका लैब्स, मोरपेन लैब, जीएसके फार्मा और सुवेन फार्मा में बुलिश मूव दिखा। REALTY LOSERS में गोदरेज प्रॉपर्टीज, मैक्रोटेक डेवलपर्स, डीएलएफ और अजमेरा रियल्टी के स्टॉक शामिल नजर आये। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने ग्रासिम, एशियन पेंट्स, हैवेल्स और एनसीसी के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
