Stock market : मार्केट टेक्निकल्स और ट्रेडिंग आइडियाज पर चर्चा करते हुए केडियानॉमिक्स (KEDIANOMICS) के फाउंडर सुशील केडिया ने कहा कि निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों में 2025 में एक और नया लो देखने को मिलेगा। इस समय आईटी से शेयरों में शॉर्ट सेलिंग से बचने की सलाह होगी। बैंक निफ्टी में भी सिर्फ प्राइवेट बैंकों के बेचने की सलाह होगी। सरकारी बैंकों में कोई में कोई बिकवाली नहीं करेंगे। हो सकता है कि पीएसयू बैंकों में एक हायर बॉटम बन जाए।
