Market trend: बाजार में लगातार चौथे दिन खरीदारी का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी 100 प्वाइंट की बढ़त के साथ 22600 के पार दिख रहा है। बैंक निफ्टी फ्लैट है। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप में भी निचले स्तरों से खरीदारी आई है। फीयर या वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX में करीब 3 फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा है। ऐसे में आज निफ्टी और बैंक निफ्टी में क्या हो ट्रेडिंग रणनीति इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 22584-22629 पर और बड़ा रजिस्टेंस 22687-22719/22772 पर है। इसके लिए पहला बेस 22390/22448-22494 पर और अगला बड़ा बेस 22271-22340 पर है। निफ्टी 22500 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा था। लेकिन F&O ब्रेड्थ अच्छी नहीं रही थी। FIIs की बिकवाली कम हुई है।
