जब तक निफ्टी 18300 के ऊपर रहेगा टिका, तेजी का मीटर रहेगा ऑन,जल्द ही 18600-18650 का स्तर मुमकिन

Motilal Oswal के सिद्धार्थ खेमका का कहना है कि आगे बाजार में तेजी कायम रहने की संभावना है। अमेरिका में महंगाई के ठंडे पड़ने के चलते ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी के दौर पर लगाम लगने की उम्मीद बढ़ गई है

अपडेटेड Nov 14, 2022 पर 3:52 PM
Story continues below Advertisement
Motilal Oswal के सिद्धार्थ खेमका का कहना है कि आगे बाजार में तेजी कायम रहने की संभावना है। अमेरिका में महंगाई के ठंडे पड़ने के चलते ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी के दौर पर लगाम लगने की उम्मीद बढ़ गई है।

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार में आज कंसोलिडेशन देखने को मिल रहा है। निफ्टी 18300 के आसपास दिख रहा है। बैंक निफ्टी दबाव में है। मिडकैप इंडेक्स फ्लैट कारोबार कर रहा है। मेटल शेयरों में आज अच्छी खरीदारी आई है। निफ्टी मेटल इंडेक्स 6 महीने के शिखर पर दिख रहा है।

हॉस्पिटल, फार्मा शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल IT शेयर भी दौड़े हैं। मिडकैप में सीमेंट, पेपर, रियल्टी शेयरों में तेजी हैं। अच्छे नतीजों के दम पर इंफोएज में तेजी आई है। आज ये शेयर 6 फीसदी उछलकर वायदा का टॉप गेनर बना है। लेकिन कमजोर नतीजों के बाद SUN TV,BHEL FNO के टॉप लूजर बने हैं। ऐसे में इस हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल? आइए इस पर जानते हैं एक्पर्ट्स की राय।

अब आईटी इंडेक्स लग रहा अच्छा


रेलीगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि किसी बडे़ इवेंट के भाव में अब बाजार की नजरें CPI और WPI जैसे अहम मैक्रो आंकड़ों पर रहेंगी। इसके अलावा ग्लोबल संकेतों और विदेशी निवेश के आंकड़ों पर भी बाजार की नजरें रहेंगी। नतीजों के सीजन के अंतिम दौर में Biocon, Bharat Forge, Grasim, ONGC और IRCTC के नतीजों पर बाजार की नजरें रहेंगी। बाजार अब धीरे-धीरे रिकॉर्ड हाई की तरफ बढ़ रहा है। हालांकि ग्लोबल बाजारों के मिले-जुले संकेत अभी बाजार को सीमित रखे हुए हैं। ऐसे में सही सेक्टर और स्टॉक का चुनाव काफी अहम हो जाता है। अब आगे बाजार में तेजी जारी रहने के संकेत दिख रहे हैं। आईटी इंडेक्स भी काफी अच्छा दिख रहा है। पिछले एक साल के करेक्शन के दौर के बाद अब आईटी भी जोश में आता दिख रहा है। इस बीच अब दूसरे सेक्टरों में मिलाजुला रुख देखने को मिल सकता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए ही अपनी पोजीशन तय करें।

किसी भी गिरावट को खरीदारी के मौके तलाशें

स्वतंत्र टेक्निकल एनालिस्ट मनीष शाह का कहना है कि निफ्टी में आगे तेजी बनी रहेगी और ये हमें जल्द ही 18600-18650 का स्तर छूते दिख सकता है। आगे आईटी और मेटल शेयर में जोरदार तेजी देखने के मिलेगी। निफ्टी में 18200-18250 की तरफ आने वाली किसी भी गिरावट को खरीदारी के मौके के तौर पर इस्तेमाल करना चाहिए। अब जब तक निफ्टी 17900 के ऊपर टिका रहेगा इसमें तेजी कायम रहने की संभावना बनी रहेगी।

जब तक निफ्टी 1830 के ऊपर, तेजी का मीटर रहेगा ऑन

LKP सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे का कहना है कि डेली चार्ट पर निफ्टी अपने पिछले कंसोलिडेशन रेंज के ऊपर चला गया है। अब जब तक निफ्टी क्लोजिंग बेसिस पर 1830 के ऊपर टिका रहेगा। तब तक इसमें तेजी की संभावना बनी रहेगी। नियर टर्म में हमें निफ्टी 18600 की तरफ जाता दिख सकता है। जबकि नीचे की तरफ इसके लिए 18200-18000 का सपोर्ट है।

मार्केट का फोकस अब  घरेलू और  ग्लोबल मैक्रो आंकड़ों पर रहेगा

Kotak Securities के श्रीकांत चौहान का कहना है कि अमेरिका में खुदरा महंगाई के नीचे आने के खबर के चलते ग्लोबल बाजार में तेजी आई है। अब इस बात की उम्मीद बढ़ गई है कि दुनिया भर के सेंट्रल बैंक ब्याज दरों पर अपने रूख में नरमी लाएंगे। अमेरिका में महंगाई कम होने की खबरों के बाद यूएस 10 ईयर ट्रेजरी यील्ड में भी गिरावट देखने को मिली है। इस बीच बैंकों की लीडरशिप में FY23की दूसरी तिमाही के नतीजे भी उम्मीद से बेहतर रहे हैं। इस हफ्ते नेट एफपीआई निवेश भी पॉजिटिव रहा है। अब हम नतीजों के मौसम के एकदम आखिरी छोर पर हैं। जिसके चलते मार्केट का फोकस अब धीरे-धीरे ग्लोबल और घरेलू मैक्रो आंकड़ों की तरफ जाएगा।

ट्रेडर्स के लिए 18200 -18150 पर अहम सपोर्ट 

Kotak Securities के अमोल अठावले का कहना है कि पूरी दुनिया के निवेशकों ने अमेरिका में महंगाई कम होने की खबर का स्वागत किया है जिसके चलते दलाल स्ट्रीट में भी राहत रही है। अब दुनिया भर के निवेशक यह अंदाजा लगा रहे हैं कि महंगाई कम होने के साथ ही यूएस फेड अपनी दिसंबर में होने वाली मीटिंग में ब्याज दरों पर यथास्थिति बनाए रखेगा। टेक्निकल नजरिए से देखें तो निफ्टी ने 18300 के अपने शॉर्ट टर्म रजिस्टेंस को तोड़ दिया और इसके ऊपर जा चुका है। यह बाजार के लिए बहुत अच्छा संकेत है। डेली और वीकली चार्ट पर बना एक बुलिश कैंडल और रेंज ब्रेकआउट फॉर्मेशन वर्तमान लेवल से और तेजी आने का संकेत है। ट्रेडर्स के लिए 18200 -18150 पर अहम सपोर्ट दिख रहा है। अगर निफ्टी इसके ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें हमें 18500-18600 का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि अगर यह 18150 के नीचे फिसलता है तो फिर कमजोरी और बढ़ सकती है।

अगले कुछ हफ्तों में बाजार में हमें काफी व्यापक आधार वाली रैली मुमकिन

Samco Securities के अपूर्व सेठ का कहना है कि निफ्टी के चार्ट पैटर्न से संकेत मिलते हैं कि अब अगर निफ्टी 18300 के ऊपर टिका रहता है तो फिर ये तेजी और बढ़ती नजर आएगी और इसमें हमें 18600 का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं, अगर निफ्टी 18000 के नीचे फिसलता है तो फिर इसमें और मुनाफावसूली आ सकती है और ये 17800 और फिर 17650 तक फिसल सकता है। अगले कुछ हफ्तों में बाजार में हमें काफी व्यापक आधार वाली रैली देखने को मिल सकती है।

निफ्टी के लिए 18450 और फिर 18600 का रास्ता साफ 

एंजेल वन के समीत चव्हाण का कहना है कि वर्तमान हफ्ते में निफ्टी के लिए 18200 और 18000 एक बड़ा सपोर्ट जोन होगा। वहीं ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 18450 और फिर 18600 का रास्ता साफ नजर आ रहा है। अगर यह गति बनी रहती है तो आगे आने वाले हफ्तों में निफ्टी नया रिकॉर्ड हाई लगाता दिख सकता है। अभी तक दूसरे हैवीवेट बाजार को सहारा दे रहे थे। लेकिन अब आईटी शेयर भी नींद से जागते दिख रहे हैं। आगे की रैली में इनका बड़ा योगदान होगा। इस बीच ब्रॉडर मार्केट थोड़ा सुस्ता रहा है। लेकिन निफ्टी मिडकैप 50 इंडेक्स की वर्तमान स्थिति को देखते हुए लगता है कि यह भी जल्द ही अपनी बेड़ियां तोड़कर ऊपर की तरफ भागता नजर आ सकता है। ऐसे में ट्रेडरों को नियर टर्म में चुनिंदा शेयरों में अच्छी तेजी के लिए तैयार रहना चाहिए।

Hindalco नए प्रोजेक्ट्स की प्लानिंग कंपनी के कैश फ्लो को ध्यान में रखकर करेगी, कर्ज लेने की कोई योजना नहीं : MD सतीश पाई

निफ्टी जल्द ही 18600 के ऑल टाइम हाई जोन की तरफ करेगा रुख

Motilal Oswal के सिद्धार्थ खेमका का कहना है कि आगे बाजार में तेजी कायम रहने की संभावना है। अमेरिका में महंगाई के ठंडे पड़ने के चलते ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी के दौर पर लगाम लगने की उम्मीद बढ़ गई है। शुक्रवार के बाजार में आई शानदार रिकवरी के देखते हुए इस बात की संभावना बढ़ गई है कि निफ्टी जल्द ही हमें 18600 के ऑल टाइम हाई जोन की तरफ बढ़ता दिख सकता है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।