Credit Cards

16500-18000 की बड़ी रेंज में निफ्टी करेगा कारोबार, इन स्टॉक्स में आगे दिखेगी तेजी: राहुल अरोड़ा

आईटी सेक्टर पर राय देते हुए राहुल अरोड़ा ने अगली आने वाले तिमाही नतीजों के बाद ही इस सेक्टर में किसी तरह की पोजिशन बनाने की सलाह होगी। उन्होंने कहा कि 1100 रुपये के पास इंफोसिस निवेश के लायक होगा। राहुल अरोड़ा ने कहा कि आईटी के मुकाबले एफएमसीजी, बैंक सेक्टर में अच्छी ग्रोथ दिखेगी

अपडेटेड Apr 22, 2023 पर 8:44 AM
Story continues below Advertisement
एफएमसीजी सेक्टर पर आई तेजी पर बात करते हुए राहुल अरोड़ा ने कहा कि यह एक टेक्निकल फैक्टर हो सकता है।

बाजार की आगे की चाल और आउटलुक पर सीएनबीसी-आवाज से बातचीत में निर्मल बंग इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के सीईओ राहुल अरोड़ा (RAHUL ARORA) ने कहा कि इस साल निफ्टी 16,500 से 18,000 की बड़े रेंज में कारोबार करता दिख सकता है। हालांकि बाजार इस दौरान निवेश के कई मौके भी देगा। निफ्टी के इस बड़ी रेंज में होने के चलते बाजार में निवेशकों को लॉन्ग और शॉर्ट दोनों ही सिचुएशन में निवेश के मौके देगा। उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल 19,000 से 20,000 के भाव के लिए अभी फंडामेटल मजबूत नहीं है।

एफएमसीजी सेक्टर की तेजी टेक्निकल फैक्टर

एफएमसीजी सेक्टर पर आई तेजी पर बात करते हुए राहुल अरोड़ा ने कहा कि यह एक टेक्निकल फैक्टर हो सकता है। रिजल्ट के बाद आईटी सेक्टर की पोजिशनिंग देखें तो कई सारे लोग आईटी सेक्टर को लेकर ओवरवेट नजर आ रहे थे। तो यह एक सेक्टर चेन हो सकता है कि आईटी से पैसे निकलकर एफएमसीजी सेक्टर में जा रहा है। अगर आप किसी भी फंड मैनेजर का पोर्टफोलियो देगें तो बैंकिंग सेक्टर पर इक्वलवेट या ओवरवेट नजर आ रहे है। बैंकिंग सेक्टर में ज्यादा तेजी के लिए हैडरूम नहीं होती। पोर्टफोलियों अलोकेशन के चलते भी एफएमसीजी सेक्टर में टेक्निकल एडेजेस्टमेंट के कारण तेजी दिख रहा है। इस सेक्टर में एक दिन की तेजी नजर आ रही है। स्ट्रक्चर के लिहाज से य़ह सेक्टर अच्छा नजर आ रहा है।


अगली आने वाले तिमाही नतीजों के बाद आईटी सेक्टर में बनाए पोजिशन

आईटी सेक्टर पर राय देते हुए राहुल अरोड़ा ने अगली आने वाले तिमाही नतीजों के बाद ही इस सेक्टर में किसी तरह की पोजिशन बनाने की सलाह होगी। उन्होंने कहा कि 1100 रुपये के पास इंफोसिस निवेश के लायक होगा। राहुल अरोड़ा ने कहा कि आईटी के मुकाबले एफएमसीजी, बैंक सेक्टर में अच्छी ग्रोथ दिखेगी।

कौन से स्टॉक में दिखेगी तेजी

आईटीसी अपने 52 वीक हाई के करीब होने के बाद भी यहां से अच्छे रिटर्न के मौके दे सकता है अगर आईटीसी में तंबाकू सेगमेंट की निर्भरता थोड़ी कम हो जाए तो। पिछले कई सालों में कंपनी में डीमर्जर और रीस्ट्रक्चरिंग को लेकर काफी चर्चाएं हुई है। फॉर द मार्केट कैप और इंडेक्स वेट के लिहाज से इस स्टॉक में यहां से भी रीरेटिंग हो सकती है। वहीं ब्रिटानिया और एचयूएल पर मेरा झुकाव ज्यादा रहेगा। अगर मॉनसून अच्छे रहते है तो ब्रिटानिया और एचयूएल में अच्छी तेजी देखने को मिलेगी। वहीं मिडकैप में मैरिको के मुकाबले डाबर अच्छा लग रहा है। इस शेयर में आगे अच्छी तेजी देखने को मिलेगी।

राहुल अरोड़ा ने कहा कि इंडियन होटल में आगे और तेजी देखने को मिलेगी। आगे यह शेयर 400 रुपये का स्तर दिखा सकता है। मौजूदा निवेशक इस सेक्टर में होल्ड कर सकते है। वहीं मौजूदा स्तर पर भी इसमें खरीदारी की जा सकती है। अगर यह शेयर 400 रुपये का स्तर पार करता है तो इसमें आगे अच्छी तेजी आएगी।

भारतीय बाजार आगे रहेगा रेंजबाउंड लेकिन इन सेक्टरों में बनेगा पैसा: दिलीप भट्ट

इंश्योरेंस सेक्टर पर ये शेयर पसंद

एलआईसी की डिस्ट्रीब्यूएशन कमाल की है लेकिन इस सेक्टर के बाकी प्लेयर्स की जिस तरह की मार्जिन प्रोफाइल है वह एलआईसी की नहीं है। इंश्योरेंस सेक्टर में टाइमवाइस प्राइस करेक्शन देखने को मिला है। मार्च में इंश्योरेंस सेक्टर के जो आंकड़े आए है उसपर मैं ज्यादा तवोज्ज नहीं दूंगा । आज के समय में निवेश के लिहाज से इंश्योंरेस शेयर अच्छे स्तर पर नजर आ रहे है। इंश्योरेंस सेक्टर में अगर किसी शेयर में निवेश करना होगा तो एलआईसी, एसबीआई लाइफ, आईसीआईसीआई प्रु के शेयर पसंद आ रहे है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।