शुक्रवार 23 फरवरी को पीएमएस एआईएफ वर्ल्ड (PMS AIF WORLD) के पांचवें वार्षिक शिखर सम्मेलन में कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट (Kotak Mahindra Asset Management) के प्रबंध निदेशक नीलेश शाह (Nilesh Shah) ने कहा, दिवालियापन की कगार पर खड़ी दो बड़ी ग्लोबल इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) कंपनियां भारतीय आईटी कंपनियों के लिए अधिक कारोबार ला सकती हैं। अत्यधिक कर्ज में डूबी फ्रांसीसी कंपनी एटोस (Atos) पिछले छह महीनों में अपने शेयर मूल्य में लगभग 60 प्रतिशत की गिरावट के साथ पतन के कगार पर खड़ी है। दूसरी तरफ एक अन्य कंपनी, टेमानोस (Temanos) भी उसी राह पर है। एक हफ्ते पहले हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) ने राउंडट्रिप रेवन्यू, दिखावटी साझेदारी, कॉन्ट्रैक्ट रिनीवल को बड़े पैमाने पर आगे बढ़ाने, बैकडेटेड कॉन्ट्रैक्ट्स, गैर-मौजूद R&D निवेशों के अत्यधिक कैपिटलाइजेशन के लिए कंपनी को आडे़ हाथों लिया था।