Get App

Atos और Temanos के संकट से भारतीय आईटी कंपनियों को फायदा- नीलेश शाह

नीलेश शाह ने कहा कि Atos कंपनी शायद दिवालियापन में जा रही है। Atos से अन्य आईटी कंपनियों में ग्राहक अपना कारोबार शिफ्ट कर देंगे। इसके कारोबार का एक बड़ा हिस्सा भारतीय आईटी कंपनियों के पास आएगा। वहीं कोर बैंकिंग सॉल्यूशंस प्रदान करने वाली कंपनी Temanos भी दिवालिया होने जा रही है। बहुत संभावना है कि Temanos का कुछ कारोबार दो टॉप की कोर बैंकिंग भारतीय कंपनियों के पास आ जाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 24, 2024 पर 9:55 AM
Atos और Temanos के संकट से भारतीय आईटी कंपनियों को फायदा- नीलेश शाह
नीलेश शाह ने कहा टेक्नोलॉजी सेक्टर अगले तीन-छह महीनों में भले ही रिटर्न नहीं देगा, लेकिन इस सेक्टर में पर्याप्त अवसर हैं। निवेशकों को इस बीच इन शेयरों को जमा करके अपना पोर्टफोलियो बनाना चाहिए

शुक्रवार 23 फरवरी को पीएमएस एआईएफ वर्ल्ड (PMS AIF WORLD) के पांचवें वार्षिक शिखर सम्मेलन में कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट (Kotak Mahindra Asset Management) के प्रबंध निदेशक नीलेश शाह (Nilesh Shah) ने कहा, दिवालियापन की कगार पर खड़ी दो बड़ी ग्लोबल इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) कंपनियां भारतीय आईटी कंपनियों के लिए अधिक कारोबार ला सकती हैं। अत्यधिक कर्ज में डूबी फ्रांसीसी कंपनी एटोस (Atos) पिछले छह महीनों में अपने शेयर मूल्य में लगभग 60 प्रतिशत की गिरावट के साथ पतन के कगार पर खड़ी है। दूसरी तरफ एक अन्य कंपनी, टेमानोस (Temanos) भी उसी राह पर है। एक हफ्ते पहले हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) ने राउंडट्रिप रेवन्यू, दिखावटी साझेदारी, कॉन्ट्रैक्ट रिनीवल को बड़े पैमाने पर आगे बढ़ाने, बैकडेटेड कॉन्ट्रैक्ट्स, गैर-मौजूद R&D निवेशों के अत्यधिक कैपिटलाइजेशन के लिए कंपनी को आडे़ हाथों लिया था।

शाह ने कहा कि Atos शायद दिवालियापन में जा रही है। ग्राहक अपना कारोबार Atos से अन्य आईटी कंपनियों में शिफ्ट कर देंगे। शाह ने कहा, इसके कारोबार का एक बड़ा हिस्सा भारतीय आईटी कंपनियों के पास आएगा।

शाह ने कहा, "कोर बैंकिंग सॉल्यूशंस प्रदान करने वाली कंपनी Temanos भी दिवालिया होने जा रही है। बहुत संभावना है कि Temanos का कुछ कारोबार दो टॉप की कोर बैंकिंग भारतीय कंपनियों के पास आ जाएगा।" उन्होंने आगे कहा कि इसकी बहुत संभावना है कि लोग मजबूत बैलेंस शीट और निष्पादन के ट्रैक रिकॉर्ड के साथ भारतीय आईटी कंपनियों को इसके बिजनेस आवंटित करेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें