Top Trading Ideas: भारत पर ट्रंप के पॉजिटिव बयानों ने बाजार का सेंटिमेंट सुधारा है। निफ्टी करीब 80 प्वाइंट चढ़कर 24800 के पार टिका है। बैंक निफ्टी में भी रौनक देखने को मिल रही है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर OUTPERFORM कर रहे हैं। कैपिटल मार्केट और रियल्टी शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। दोनों इंडेक्स करीब एक परसेंट मजबूत हुए। BSE वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल हुआ। वहीं चुनिंदा FMCG, एनर्जी और सरकारी बैंकों में मजबूती देखने को मिली।अमेरिका से रिश्ते सुधरने की उम्मीद से ऑटो और ऑटो एंसिलरी शेयरों में जोरदार रफ्तार देखने को मिल रही है। भारत फोर्ज 4 परसेंट से ज्यादा उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। साथ ही टाटा मोटर्स भी तीन परसेंट से ऊपर चढ़ा है। ऐसे में बाजार जानकारों ने कुछ शेयरों में दांव लगाने की सलाह दी है जिनमें तगड़ा मुनाफा बन सकता है।