Get App

SpiceJet Shares: स्पाइसजेट के शेयर 5% धड़ाम, हुआ ₹237 करोड़ का शुद्ध घाटा, अब क्या करें निवेशक?

SpiceJet Shares: स्पाइसजेट के शेयरों में आज 8 सितंबर को 5% तक की तेज गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव लुढ़ककर 32.60 रुपये के स्तर पर आ गया, जो इसके 52-वी लो के काफी करीब है। स्पाइसजेट के शेयरों में यह गिरावट उसके जून तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आया है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 08, 2025 पर 12:14 PM
SpiceJet Shares: स्पाइसजेट के शेयर 5% धड़ाम, हुआ ₹237 करोड़ का शुद्ध घाटा, अब क्या करें निवेशक?
SpiceJet Share price: स्पाइसजेट ने बताया कि जून तिमाही में उसे 236.6 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ

SpiceJet Shares: स्पाइसजेट के शेयरों में आज 8 सितंबर को 5% तक की तेज गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव लुढ़ककर 32.60 रुपये के स्तर पर आ गया, जो इसके 52-वी लो के काफी करीब है। स्पाइसजेट के शेयरों में यह गिरावट उसके जून तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आया है।

स्पाइसजेट ने शुक्रवार 5 सितंबर को अपने जून तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसे 236.6 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ। जबकि पिछले पहले इसी तिमाही में कंपनी 158.6 करोड़ रुपये के मुनाफे में रही थी। EBITDA आधार पर कंपनी का घाटा 18 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 402 करोड़ रुपये का मुनाफा था।

एयरलाइन ने एक बयान में बताया कि जून तिमाही में उसका प्रति उपलब्ध सीट पर पैसेंजर रेवेन्यू प्रति किलोमीटर (ASKMs) 4.74 रुपये रहा। वहीं पैसेंजर लोड फैक्टर (PLF) इस दौरान 86 प्रतिशत पर मजबूत रहा, जो स्पाइसजेट की मजबूती और ग्राहकों की निरंतर पसंद को दिखाता है।

कंपनी ने बताया कि ग्राउंडेड एयरक्राफ्ट, एयरस्पेस बैन और 12 जून को एयर इंडिया के एक विमान दुर्घटना के बाद कमजोर मांग से नतीजों पर असर पड़ा। हालांकि, स्पाइसजेट की नेटवर्थ स्थिति सुधरी है। कंपनी की नेटवर्थ 446 करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछले साल इसी तिमाही में 2,398 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी। जून 2025 तक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 33.46% रही।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें