SpiceJet Shares: स्पाइसजेट के शेयरों में आज 8 सितंबर को 5% तक की तेज गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव लुढ़ककर 32.60 रुपये के स्तर पर आ गया, जो इसके 52-वी लो के काफी करीब है। स्पाइसजेट के शेयरों में यह गिरावट उसके जून तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आया है।
