Get App

टॉप 10 कंपनियों में से 9 का m-cap ₹2.34 लाख करोड़ बढ़ा, किसे हुआ सबसे ज्यादा फायदा

टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में RIL पहले स्थान पर कायम रही। मार्केट कैप 69,556.91 करोड़ रुपये बढ़कर 20,51,590.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। रुख के उलट इंफोसिस का मार्केट कैप 5,494.8 करोड़ रुपये घटकर 6,68,256.29 करोड़ रुपये पर आ गया

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 29, 2025 पर 12:03 PM
टॉप 10 कंपनियों में से 9 का m-cap ₹2.34 लाख करोड़ बढ़ा, किसे हुआ सबसे ज्यादा फायदा
बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,650.73 अंक या 2 प्रतिशत चढ़ गया।

सेंसेक्स की टॉप 10 सबसे ज्यादा वैल्यूएबल कंपनियों में से 9 के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 2,34,565.53 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक फायदे में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,650.73 अंक या 2 प्रतिशत चढ़ गया। टॉप 10 कंपनियों में सिर्फ इंफोसिस के मार्केट कैप में गिरावट आई। सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 69,556.91 करोड़ रुपये बढ़कर 20,51,590.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इसी तरह भारती एयरटेल का मार्केट कैप 51,860.65 करोड़ रुपये बढ़कर 11,56,329.94 करोड़ रुपये, HDFC Bank का 37,342.73 करोड़ रुपये बढ़कर 15,44,624.52 करोड़ रुपये, बजाज फाइनेंस का 26,037.88 करोड़ रुपये बढ़कर 5,88,213.55 करोड़ रुपये और ICICI Bank का मार्केट कैप 24,649.73 करोड़ रुपये बढ़कर 10,43,037.49 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

और कौन सी 4 कंपनियों को फायदा

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का मार्केट कैप 13,250.87 करोड़ रुपये बढ़कर 6,05,523.65 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का 8,389.15 करोड़ रुपये बढ़कर 7,18,788.90 करोड़ रुपये, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का 3,183.91 करोड़ रुपये बढ़कर 12,45,761.80 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 293.7 करोड़ रुपये बढ़कर 5,41,850.99 करोड़ रुपये हो गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें