Get App

GRSE Shares: सरकारी डिफेंस कंपनी के शेयर 5% उछले, जर्मनी की फर्म से मिला ₹540 करोड़ का ऑर्डर

Garden Reach Shipbuilders Shares: गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE) के शेयर सोमवार 22 सितंबर को कारोबार शुरु होते ही 5% तक उछलए गया। सरकारी डिफेंस कंपनी के शेयरों में यह तेजी दो बड़े ऐलानों के बाद देखने को मिली। इनमें जर्मनी की एक कंपनी से मिला बड़ा ऑर्डर और कई संस्थानों के साथ MoUs पर हुए हस्ताक्षर शामिल हैं

Vikrant singhअपडेटेड Sep 22, 2025 पर 3:12 PM
GRSE Shares: सरकारी डिफेंस कंपनी के शेयर 5% उछले, जर्मनी की फर्म से मिला ₹540 करोड़ का ऑर्डर
Garden Reach Shipbuilders Shares: इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 62.5 फीसदी की तेजी आ चुकी है

Garden Reach Shipbuilders Shares: गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE) के शेयर सोमवार 22 सितंबर को कारोबार शुरु होते ही 5% तक उछल गया। सरकारी डिफेंस कंपनी के शेयरों में यह तेजी दो बड़े ऐलानों के बाद देखने को मिली। इनमें जर्मनी की एक कंपनी से मिला बड़ा ऑर्डर और कई संस्थानों के साथ MoUs पर हुए हस्ताक्षर शामिल हैं।

GRSE ने जर्मनी की कंपनी, कार्स्टन रेहडर शिफ्समाक्लर एंड रीडेरी जीएमबीएच एंड कंपनी (Carsten Rehder Schiffsmakler and Reederei GmbH & Co) के साथ 6.2 करोड़ डॉलर (करीब 540 करोड़ रुपये) का समझौता किया है। इसके तहत कंपनी चार हाइब्रिड मल्टी-पर्पज वेसल्स (MPVs) बनाएगी। साथ ही, कॉन्ट्रैक्ट में दो और वेसल्स बनाने का विकल्प भी रखा गया है।

यह कॉन्ट्रैक्ट 33 से 42 महीनों में पूरा किया जाएगा। यह डील GRSE और कार्स्टन रेहडर के बीच चल रहे 7,500 DWT MPV प्रोजेक्ट का विस्तार है, जो फिलहाल कोलकाता में निर्माणाधीन है। कंपनी के मुताबिक, ये ऑर्डर उसके ग्रीन और कमर्शियल शिपबिल्डिंग सेक्टर में ग्लोबल विस्तार को दर्शाते हैं।

GRSE ने बताया कि इन हाइब्रिड मल्टी-पर्पज वेसल्स (MPVs) की लंबाई 120 मीटर और चौड़ाई 17 मीटर होगी। अधिकतम ड्राफ्ट 6.75 मीटर होगा। ये जहाज एक बड़े होल्ड में 7,500 मीट्रिक टन कार्गो ले जाने में सक्षम होंगे। इनकी डिजाइन खासतौर पर बड़े विंडमिल ब्लेड्स को डेक पर ले जाने के लिए तैयार की जाएगी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें