Garden Reach Shipbuilders Shares: गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE) के शेयर सोमवार 22 सितंबर को कारोबार शुरु होते ही 5% तक उछल गया। सरकारी डिफेंस कंपनी के शेयरों में यह तेजी दो बड़े ऐलानों के बाद देखने को मिली। इनमें जर्मनी की एक कंपनी से मिला बड़ा ऑर्डर और कई संस्थानों के साथ MoUs पर हुए हस्ताक्षर शामिल हैं।