निर्माण एग्री जेनेटिक्स लिमिटेड (Nirman Agri Genetics) ने घोषणा की है कि उसके बोर्ड की बैठक 13 सितंबर 2024 को होने वाली है। इस मीटिंग में कंपनी अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड और बोनस इश्यू पर फैसला लेगी। इसके अलावा इस मीटिंग में बिजनेस बढ़ाने की योजना पर भी चर्चा होगी। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 3.06 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक NSE पर 414.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 332.36 करोड़ रुपये है। इसका 52-वीक हाई 484.40 रुपये और 520-वीक लो 145.23 रुपये है।