Get App

Nirman Agri Genetics Share: एक साल में 185% रिटर्न, डिविडेंड और बोनस शेयर पर जल्द फैसला लेगी कंपनी

Nirman Agri Genetics Share price: निर्माण एग्री जेनेटिक्स की एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक इस मीटिंग में कंपनी के तीन अहम एजेंडे होंगे। पहला एजेंडा डिविडेंड है, जिसके तहत कंपनी अपने शेयरधारकों को 50% तक डिविडेंड जारी करने के प्रस्ताव पर फैसला लेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 08, 2024 पर 9:11 PM
Nirman Agri Genetics Share: एक साल में 185% रिटर्न, डिविडेंड और बोनस शेयर पर जल्द फैसला लेगी कंपनी
निर्माण एग्री जेनेटिक्स लिमिटेड ने घोषणा की है कि उसके बोर्ड की बैठक 13 सितंबर 2024 को होने वाली है।

निर्माण एग्री जेनेटिक्स लिमिटेड (Nirman Agri Genetics) ने घोषणा की है कि उसके बोर्ड की बैठक 13 सितंबर 2024 को होने वाली है। इस मीटिंग में कंपनी अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड और बोनस इश्यू पर फैसला लेगी। इसके अलावा इस मीटिंग में बिजनेस बढ़ाने की योजना पर भी चर्चा होगी। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 3.06 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक NSE पर 414.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 332.36 करोड़ रुपये है। इसका 52-वीक हाई 484.40 रुपये और 520-वीक लो 145.23 रुपये है।

Nirman Agri Genetics की मीटिंग के ये हैं तीन एजेंडे

निर्माण एग्री जेनेटिक्स की एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक इस मीटिंग में कंपनी के तीन अहम एजेंडे होंगे। पहला एजेंडा डिविडेंड है, जिसके तहत कंपनी अपने शेयरधारकों को 50% तक डिविडेंड जारी करने के प्रस्ताव पर फैसला लेगी।

दूसरे एजेंडे के तहत कंपनी अपने मौजूदा शेयरधारकों के लिए बोनस शेयर का ऐलान कर सकती है। इस कदम का मकसद स्टॉक की लिक्विडिटी को बढ़ाना, मार्केट पार्टिसिपेंट को बेहतर बनाना और कंपनी की भविष्य की विकास संभावनाओं में शेयरधारकों के भरोसे को और मजबूत करना है। बोनस शेयर किसी कंपनी द्वारा अपने मौजूदा शेयरधारकों को फ्री में दिए जाते हैं। यह आम तौर पर कंपनी की प्रति शेयर आय बढ़ाने, कैपिटल बेस को बढ़ाने और फ्री रिजर्व को कम करने के लिए दिया जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें