Get App

Q2 नतीजों से पहले NMDC का शेयर 1% टूटा, बोनस शेयर की उम्मीद भी नहीं भर पाई जोश

NMDC Share Price: पिछले एक साल में NMDC के शेयर की कीमत 38 प्रतिशत मजबूत हुई है। यह 16 साल में पहली बार है, जब कंपनी बोनस शेयर देने पर विचार करने वाली है। कंपनी ने 2016, 2019 और 2020 में शेयर बायबैक किया था। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक सरकार के पास 60.79 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 11, 2024 पर 3:58 PM
Q2 नतीजों से पहले NMDC का शेयर 1% टूटा, बोनस शेयर की उम्मीद भी नहीं भर पाई जोश
इससे पहले साल 2008 में NMDC ने हर एक मौजूदा शेयर पर 2 नए शेयर बोनस के तौर पर दिए थे।

NMDC Stock Price: पीएसयू NMDC Ltd ​जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे आज 11 नवंबर को जारी करने वाली है। बोर्ड की मीटिंग के दौरान शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर दिए जाने के प्रस्ताव पर भी विचार किया जाएगा। इस डेवलपमेंट से पहले कंपनी के शेयरों में गिरावट है। शेयर बीएसई पर सुबह मामूली गिरावट के साथ 234.90 रुपये पर खुला। इसके बाद पिछले बंद भाव से 3 प्रतिशत से ज्यादा टूटकर 227.15 रुपये के लो तक गया। ट्रेडिंग खत्म होने पर शेयर 1 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट के साथ 232.95 रुपये पर सेटल हुआ।

NMDC Limited का पुराना नाम नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन था। यह सरकारी कंपनी आयरन ओर, रॉक, जिप्सम, मैग्नेसाइट, डायमंड, टिन, टंगस्टन, ग्रेफाइट, कोयला आदि के एक्सप्लोरेशन में है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक सरकार के पास 60.79 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। बीएसई पर मौजूद डेटा के मुताबिक, का अप्रैल-जून 2024 तिमाही में रेवेन्यू 5,377.80 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 1,983.97 करोड़ रुपये था।

16 साल बाद मिलेगा बोनस शेयर

यह 16 साल में पहली बार है, जब कंपनी बोनस शेयर देने पर विचार करने वाली है। इससे पहले साल 2008 में NMDC ने हर एक मौजूदा शेयर पर 2 नए शेयर बोनस के तौर पर दिए थे। कंपनी ने 2016, 2019 और 2020 में शेयर बायबैक किया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें