NMDC Stock Price: पीएसयू NMDC Ltd जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे आज 11 नवंबर को जारी करने वाली है। बोर्ड की मीटिंग के दौरान शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर दिए जाने के प्रस्ताव पर भी विचार किया जाएगा। इस डेवलपमेंट से पहले कंपनी के शेयरों में गिरावट है। शेयर बीएसई पर सुबह मामूली गिरावट के साथ 234.90 रुपये पर खुला। इसके बाद पिछले बंद भाव से 3 प्रतिशत से ज्यादा टूटकर 227.15 रुपये के लो तक गया। ट्रेडिंग खत्म होने पर शेयर 1 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट के साथ 232.95 रुपये पर सेटल हुआ।
