श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ( Shriram Life Insurance Company) के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफीसर अजीत बनर्जी ने मनीकंट्रोल के साथ हुई बातचीत में कहा कि उनका मानना है कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी का चक्र खत्म हो गया है। इसलिए ब्याज दरों में अब और बढ़त की उम्मीद नहीं है। हालांकि दरों में बढ़त थमने में थोड़ा समय और लग सकता है। उन्हें ये भी लगता है कि इस साल फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर के आंकड़े काफी मजबूत रहेंगे। ऐसे में इस वर्ष फाइनेंशियल सेक्टर की कुछ कंपनियों को छोड़ कर अधिकांश कंपनियां डबल डिजिट रिटर्न दे सकती है। हालांकि ग्लोबल चुनौतियों का सामना कर रही कुछ कंपनियां इसका अपवाद हो सकती हैं।