कार की खरीद की प्रक्रिया को आसान बनाने और पूरे देश में कार की बिक्री में बढ़ोतरी करने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए HDFC Bank ने आज अपनी ‘Xpress Car Loans’ (एक्सप्रेस कार लोन) सुविधा भी लॉन्च की है। यह सुविधा बैंक के वर्तमान और नए शेयर धारकों के लिए आदि से अंत तक पूरी तरीके से डिजिटल होगे। 10 सेकेंड में पर्सनल सुविधा लॉन्च करने के बाद HDFC Bank ने इंडस्ट्रीज में अपने तरह का पहला 30 मिनट ‘Xpress Car Loans’ सुविधा लॉन्च की है। इसके लिए बैंक के लेडिंग एप्लीकेशन को देश भर के ऑटो मोबाइल डीलरों के साथ इटीग्रेट किया गया है।