Get App

NSDL Share Price: रॉकेट बने NSDL के शेयर, 20% का लगा अपर सर्किट; जानें किस वजह से आई तेजी

NSDL Share Price: NSDL के शेयरों में लिस्टिंग के दूसरे दिन ही 20% का अपर सर्किट लगा। कमजोर बाजार के बीच यह तेजी क्यों आई, और क्या यह लॉन्ग टर्म के लिए अच्छा दांव बन सकता है? जानिए एक्सपर्ट की राय।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 07, 2025 पर 4:06 PM
NSDL Share Price: रॉकेट बने NSDL के शेयर, 20% का लगा अपर सर्किट; जानें किस वजह से आई तेजी
NSDL का शेयर लिस्टिंग के दूसरे दिन 20% के अपर सर्किट के साथ ₹1,123.20 के स्तर पर बंद हुआ।

NSDL Share Price: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के शेयरों में गुरुवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिला। NSDL का शेयर लिस्टिंग के दूसरे दिन 20% के अपर सर्किट के साथ ₹1,123.20 के स्तर पर बंद हुआ। NSDL में यह तेजी ऐसे समय में देखने को मिली है, जब ब्रॉडर मार्केट में दिनभर कमजोरी देखने को मिली थी।

NSDL ने बुधवार को शेयर बाजार में कदम रखा था। यह इश्यू प्राइस ₹800 के मुकाबले 10% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था। कंपनी का IPO 41 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें संस्थागत निवेशकों के साथ-साथ रिटेल निवेशकों ने भी मजबूत दिलचस्पी दिखाई।

डिपॉजिटरी बिजनेस में निवेशकों का भरोसा

Master Capital Services Ltd के अनुसार, 'NSDL का IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल था। इसलिए कंपनी को इससे कोई नया पूंजी निवेश नहीं मिला। इसके बावजूद निवेशकों ने सकारात्मक रुख दिखाया है। यह कंपनी की मजबूत मार्केट पोजिशन और टेक्निकल इन्फ्रास्ट्रक्चर में भरोसे को दिखाता है।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें