साल 2024 में पूरे एशिया में IPO की संख्या में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) सबसे आगे रहा। इतना ही नहीं इसने प्राइमरी मार्केट में जुटाई गई इक्विटी कैपिटल के मामले में ग्लोबल रिकॉर्ड बनाया है। आंकड़ों के मुताबिक, 2024 में 268 IPO में से NSE पर 90 लिस्टिंग मेनबोर्ड सेगमेंट में रहीं और 178 SME सेगमेंट में। इन IPO के जरिए कुल मिलाकर लगभग 1.67 लाख करोड़ रुपये जुटाए गए। यह एक कैलेंडर वर्ष में आए IPO की सबसे ज्यादा संख्या है।