नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी का दिन नहीं बदला जाएगा। कुछ समय पहले एनएसई ने अपने सभी डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी को गुरुवार से बदलकर सोमवार को करने का फैसला किया था लेकिन अब यह योजना ठंडे बस्ते में चली गई। बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) की गुरुवार देर शाम एक कंसल्टेशन पेपर जारी होने के बाद एनएसई ने यह फैसला किया। एनएसई ने एक नया सर्कुलर जारी कर कहा कि सेबी के कंसल्टेशन पेपर को देखते हुए एक्सपायरी के दिन में बदलाव के फैसले को अगली सूचना तक स्थगित किया जा रहा है।
