NSE Index Rejig: Nifty में अब दो नए शेयरों को एंट्री, Bank Nifty में कम हुआ HDFC Bank का दबदबा

NSE Index Rejig: निफ्टी 50 (Nifty 50) में अब डिविस लैब और एलटीआईमाइंडट्री की जगह भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और ट्रेंट को रखा जाएगा। ये बदलाव 27 सितंबर से प्रभावी होंगे। एनएसई इंडिसेज की इंडेक्स मेंटेनेंस सब-कमेटी (इक्विटी) ने हर छह महीने पर होने वाले रिव्यू प्रोसेस के तहत निफ्टी के कई इक्विटी इंडेक्स में बदलाव का फैसला किया है। यहां निफ्टी, बैंक निफ्टी और निफ्टी नेक्स्ट 50 में बदलावों के बारे में बताया जा रहा है

अपडेटेड Sep 26, 2024 पर 4:21 PM
Story continues below Advertisement

NSE Index Rejig: घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 (Nifty 50) में शामिल कंपनियों में समय-समय पर बदलाव होता रहता है। इस बार के बदलाव के तहत अब निफ्टी 50 में फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी डिविस लैब (Divis Lab) और आईटी सेक्टर की कंपनी एलटीआईमाइंडट्री (LTIMindtree) की जगह भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Limited- BEL) और ट्रेंट (Trent) को रखा जाएगा। ये बदलाव 27 सितंबर से प्रभावी होंगे। निफ्टी 50 से बाहर होने के बाद अब डिविस लैब्स और एलटीआईमाइंडट्री की निफ्टी नेक्स्ट 50 में एंट्री होगी जिसमें जेएसडब्ल्यू एनर्जी, लोढा, भेल, एनएचपीसी और यूनियन बैंक पहले से ही हैं। बता दें कि निफ्टी 50 में वे ही शेयर शामिल हो सकते हैं जिनकी फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट में ट्रेडिंग होती है।

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के मुताबिक निफ्टी 50 में शामिल होने के बाद ट्रेंट में 70.2 करोड़ डॉलर और बीईएल में 43 करोड़ डॉलर का पैसिव निवेश आ सकता है जबकि डिविस लैब से 28.9 करोड़ डॉलर और एलटीआईमाइंडट्री से 23.5 करोड़ डॉलर की निकासी हो सकती है। एनएसई इंडिसेज की इंडेक्स मेंटेनेंस सब-कमेटी (इक्विटी) ने हर छह महीने पर होने वाले रिव्यू प्रोसेस के तहत निफ्टी के कई इक्विटी इंडेक्स में बदलाव का फैसला किया है। यहां निफ्टी, बैंक निफ्टी और निफ्टी नेक्स्ट 50 में बदलावों के बारे में बताया जा रहा है।

Nifty 50 में इन शेयरों के वेटेज में होगा बदलाव


निफ्टी 50 में ट्रेंट का वेटेज 1.4 फीसदी और बीईएल का 0.9 फीसदी होगा। वहीं जिन शेयरों के वेटेज में बढ़ोतरी होगी, उनमें सिप्ला (0.8 फीसदी वेटेज), एचडीएफसी लाइफ (0.7 फीसदी) हैं। वहीं दूसरी तरफ जिनके वेटेज में गिरावट आएगी, उनमें एमएंडएम (बदलाव के बाद 2.4 फीसदी वेटेज), इंफोसिस (5.8 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (8 फीसदी), रिलायंस इंडस्ट्रीज (8.7 फीसदी), अदाणी एंटरप्राइजेज (0.6 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (11.6 फीसदी), भारती एयरटेल (4 फीसदी), एचयूएल (2.2 फीसदी), कोटक महिंद्रा बैंक (2.4 फीसदी) और एक्सिस बैंक (3.1 फीसदी) हैं।

Bank Nifty से ये हुए अंदर-बाहर

इस पर के बदलावों के तहत बैंक निफ्टी इंडेक्स में केनरा बैंक को बंधन बैंक की जगह शामिल किया जाएगा। बैंक निफ्टी में इसका वेटेज होगा 5.5 फीसदी होगा। इसके अलावा कुछ बैंकों के वेटेज में घटोतरी और बढ़ोतरी होगी। जिन बैंकों का वेटेज बैंक निफ्टी में बढ़ेगा, उनमें एसबीआई (अब 9.4 फीसदी वेटेज), फेडरल बैंक (2.7 फीसदी), बैंक ऑफ बड़ौदा (2.6 फीसदी), एयू बैंक (2.4 फीसदी), आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (1.9 फीसदी) और पंजाब नेशनल बैंक (1.8 फीसदी) है। वहीं दूसरी तरफ बैंक निफ्टी में कोटक महिंद्रा बैंक का वेटेज घटकर 24.3 फीसदी और एचडीएफसी बैंक का 28.3 फीसदी पर आ जाएगा।

Nifty Next 50 में ये शेयर हुए अंदर-बाहर

इंडेक्स के सेमी-एनुअल रिव्यू के तहत निफ्टी नेक्स्ट50 में अब डिविस लैब, एलटीआईमाइंडट्री, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, लोढा, भेल, एनएचपीसी, यूनियन बैंक शामिल होंगे। वहीं दूसरी तरफ इस इंडेक्स से ट्रेंट, बीईएल, कोलगेट पॉमोलिव, मैरिको, एसआरएफ, एसबीआई कार्ड और बर्जर पेंट्स बाहर होंगे।

PSU Stocks: रिकॉर्ड हाई से 34% टूट चुका है यह पीएसयू स्टॉक, फिर भी ब्रोकरेज ने दी खरीदने की सलाह

Q2 में HDFC Bank की लोन ग्रोथ आ जाएगी 10% के नीचे? इस कारण Macquarie ने कहा ऐसा

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।