Get App

NSE के आईपीओ के लिए मर्चेंट बैंकर्स की 'ब्यूटी परेड' जानिए क्या है यह पूरा मामला

किसी बड़े आईपीओ से पहले मर्चेंट बैंकर्स उस कंपनी को लुभाने की कोशिश शुरू कर देते हैं। उनकी कोशिश आईपीओ के लिए मर्चेंट बैंकर बनने में होती है। इसे इनवेस्टमेंट की दुनिया में ब्यूटी परेड कहा जाता है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jul 10, 2025 पर 2:30 PM
NSE के आईपीओ के लिए मर्चेंट बैंकर्स की 'ब्यूटी परेड' जानिए क्या है यह पूरा मामला
एनएसई इंडिया का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है। इस आईपीओ का इनवेस्टर्स को लंबे समय से इंतजार रहा है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के आईपीओ के लिए मर्चेंट बैंकर्स की ब्यूटी परेड शुरू हुई हो गई है। आपको यह पढ़कर थोड़ा अटपटा लगेगा। लेकिन, यह सच है। दरअसल, किसी बड़े आईपीओ से पहले मर्चेंट बैंकर्स उस कंपनी को लुभाने की कोशिश शुरू कर देते हैं। उनकी कोशिश आईपीओ के लिए मर्चेंट बैंकर बनने में होती है। इसे इनवेस्टमेंट की दुनिया में ब्यूटी परेड कहा जाता है। एनएसई को जैसे ही सेबी से आईपीओ के लिए 'नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट' मिल जाएगा, आईपीओ की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

मर्चेंट बैंकर्स ने शुरू की तैयारी

इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर कई बातें बताई। एक व्यक्ति ने कहा, "ब्यूटी परेड की आंतरिक तैयारियां शुरू हो गई हैं।" दरअसल, आईपीओ से पहले मर्चेंट बैंकर्स कंपनी को अपना प्रजेंटेशन पेश करते हैं। इसमें कंपनी की संभावित वैल्यूएशंस, कंपनी के बारे में मुख्य बातें और इश्यू से जुड़ी उन बातों का जिक्र होता है, जिसे मर्चेंट बैंकर इनवेस्टर्स को बताने वाली होती हैं।

आईपीओ का लंबे समय से इंतजार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें