Get App

IPO से पहले NSE के वैल्यूएशन ने भरी उड़ान, अनलिस्टेड शेयरों की पूरी नहीं पड़ रही डिमांड

NSE Valuation: NSE के IPO की उम्मीदों के बीच उसका वैल्यूएशन प्राइवेट मार्केट में $58 अरब तक पहुंच गया है। निवेशकों में अनलिस्टेड शेयरों की भारी मांग है, लेकिन सीमित सप्लाई से डील फेल हो रही हैं। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 27, 2025 पर 6:07 PM
IPO से पहले NSE के वैल्यूएशन ने भरी उड़ान, अनलिस्टेड शेयरों की पूरी नहीं पड़ रही डिमांड
NSE पिछले करीब एक दशक से IPO लाने की योजना बना रहा है, लेकिन यह प्रक्रिया सेबी के साथ कानूनी विवादों में उलझी रही।

NSE Valuation: भारत का सबसे बड़ा इक्विटी डेरिवेटिव एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (NSE) अपना IPO लाने की तैयारी में जुटी है। इस बीच NSE का वैल्यूएशन प्राइवेट मार्केट में $58 अरब तक पहुंच गया है।

हाल के ट्रांजैक्शन से जुड़े लोगों के अनुसार, इन्वेस्टर्स की ओर से भारी मांग देखी जा रही है। इससे शेयरों की कीमत ₹2,000 ($23) तक बोली जा चुकी है। पिछले साल सितंबर में NSE का वैल्यूएशन 4 महीनों के भीतर दोगुना होकर $36 अरब हो गया था।

निवेशकों में बढ़ी हिस्सेदारी की होड़

सूत्रों के मुताबिक, हाई नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स और इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स IPO की संभावना को देखते हुए अनलिस्टेड शेयरों की आक्रामक खरीद कर रहे हैं। NSE का वैल्यूएशन सितंबर 2024 के $36 अरब से बढ़कर $58 अरब हो गया है यानी लगभग 60% की तेजी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें