Credit Cards

NSE ने इंस्टाग्राम और टेलीग्राम के इन हैंडल्स से किया सतर्क, फर्जीवाड़ा करने वाले का मोबाइल नंबर भी किया जारी

NSE cautioned against fraud: स्टॉक मार्केट में निवेशकों की दिलचस्पी तेजी से बढ़ रही है। इसी के साथ ही उनके साथ धोखाधड़ी के भी मामले भी बढ़ रहे हैं। इसे लेकर समय-समय पर एक्सचेंज निवेशकों को सतर्क करते रहते हैं। इस बार एनएसई ने जिन चैनल्स या अकाउंट्स को लेकर सतर्क किया है, उनकी डिटेल्स नीचे दी जा रही है

अपडेटेड Jun 17, 2024 पर 10:55 AM
Story continues below Advertisement
कोई ब्रोकर सही है या गलत इसकी पहचान कैसे करें तो यह आराम से चुटकियों में ही पता लगा सकते हैं। इसके लिए एनएसई की वेबसाइट पर जाना होगा।

NSE cautioned against fraud: स्टॉक मार्केट में निवेशकों की दिलचस्पी तेजी से बढ़ रही है। इसी के साथ ही उनके साथ धोखाधड़ी के भी मामले भी बढ़ रहे हैं। इसे लेकर समय-समय पर एक्सचेंज निवेशकों को सतर्क करते रहते हैं। अब की बात करें तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने निवेशकों को इंस्टाग्राम और टेलीग्राम के उन चैनलों के खिलाफ सतर्क किया है जो इनवेस्टमेंट से जुड़े टिप्स ऑफर करते हैं। एक्सचेंज ने निवेशकों को डब्बा/इल्लीगल ट्रेडिंग को लेकर भी सतर्क किया है। इस बार एनएसई ने जिन चैनल्स या अकाउंट्स को लेकर सतर्क किया है, उनकी डिटेल्स नीचे दी जा रही है।

इन हैंडल्स को लेकर NSE ने किया आगाह

एनएसई ने इंस्टा हैंडल 'bse_nse_latest' और टेलीग्राम चैनल 'BHARAT TARDING YATRA’ के खिलाफ आगाह किया है। ये ट्रेडिंग के लिए सिक्योटिजी मार्केट टिप्स मुहैया कराते हैं और निवेशकों के ट्रेडिंग अकाउंट्स की हैंडलिंग ऑफर करते हैं। एनएसई ने अवैध ट्रेडिंग एंटिटीज की तरफ से इस्तेमाल होने वाले मोबाइल नंबर भी साझा किए हैं। एक अलग रिलीज में NSE ने 'बेयर एंड बुल प्लेटफॉर्म' और 'ईजी ट्रेड' से जुड़े आदित्य नाम के शख्स का जिक्र किया है जो डब्बा/इल्लीगल ट्रेडिंग सर्विसेज मुहैया कराता है। एनएसई ने इसके दो मोबाइल नंबर- 8485855849 और 9624495573 भी सार्वजनिक किए हैं। एनएसई का कहना है कि यह शख्स एनएसई के किसी रजिस्टर्ड मेंबर के ऑथराइज्ड मेंबर या खुद किसी मेंबर के रूप में रजिस्टर्डर नहीं है। इस मामले में एनएसई ने पुलिस के पास शिकायत कर दी है।


कैसे करें सही स्टॉक ब्रोकर की पहचान

अब सवाल ये उठता ये है कि कोई ब्रोकर सही है या गलत इसकी पहचान कैसे करें तो यह आराम से चुटकियों में ही पता लगा सकते हैं। इसके लिए एनएसई की वेबसाइट पर जाना होगा। https://www.nseindia.com/invest/find-a-stock-broker लिंक के जरिए Know/Locate your Stock Broker फीचर की मदद से निवेशक रजिस्टर्ड मेंबर और ऑथराइज्ड शख्स की डिटेल्स वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

Zomato-Paytm Deal: जोमैटो ने किया खुलासा, पेटीएम का टिकटिंग कारोबार खरीदने के लिए यहां तक पहुंची बातचीत

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।