Credit Cards

Zomato-Paytm Deal: जोमैटो ने किया खुलासा, पेटीएम का टिकटिंग कारोबार खरीदने के लिए यहां तक पहुंची बातचीत

Zomato-Paytm Deal: ऑनलाइन फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो पेटीएम के मूवीज और टिकटिंग बिजनेस को खरीदने की तैयारी में है। खुद जोमैटो ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी पुष्टि कर दी हैकि पेटीएम के साथ उसकी बातचीत चल रही है। पेटीएम ने भी एक्सचेंज फाइलिंग में इस प्रकार की बातचीत का खुलासा तो किया है लेकिन जोमैटो का जिक्र नहीं किया है

अपडेटेड Jun 17, 2024 पर 10:01 AM
Story continues below Advertisement
Zomato के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार चौथी तिमाही मुनाफे में आई है। कंपनी को मार्च तिमाही में 175 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ।

Zomato-Paytm Deal: ऑनलाइन फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो पेटीएम के मूवीज और टिकटिंग बिजनेस को खरीदने की तैयारी में है। खुद जोमैटो ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी पुष्टि कर दी हैकि पेटीएम के साथ उसकी बातचीत चल रही है। रविवार 16 जून की शाम को एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक अभी बातचीत ही चल रही है और कोई फैसला नहीं हुआ है जिसके लिए बोर्ड की मंजूरी लेनी पड़े और फिर नियमों के मुताबिक खुलासे की जरूरत पड़े। पेटीएम ने भी एक्सचेंज फाइलिंग में इस प्रकार की बातचीत का खुलासा तो किया है लेकिन जोमैटो का जिक्र नहीं किया है।

Zomato-Paytm Deal: क्या है लक्ष्य

जोमैटो की योजना अपने गोइंग-आउट बिजनेस को मजबूत करने का है। वहीं पेटीएम की बात करें तो इसकी योजना डिजिटल गुड्स कॉमर्स के साथ पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विसेज पर फोकस रहने की है। इस प्रकार दोनों ही कंपनियां अपने-अपने लक्ष्य के हिसाब से बातचीत कर रही हैं लेकिन अभी तक इस मामले में कोई बाइंडिंग डील नहीं हुई है।


Blinkit के बाद की होगी सबसे बड़ी खरीदारी

अगर जोमैटो और पेटीएम की डील हो जाती है तो यह जोमैटो की दूसरी सबसे बड़ी खरीद होगी। कंपनी ने इससे पहले वर्ष 2021 में क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म Blinkit को खरीदा था। यह 4,447 करोड़ रुपये का ऑल-स्टॉक डील था। जोमैटो के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार चौथी तिमाही मुनाफे में आई है। कंपनी को मार्च तिमाही में 175 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 188 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था और दिसंबर 2023 तिमाही में 138 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। पूरे वित्त वर्ष में कंपनी ने 2024 में 351 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 12,114 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2023 में जोमैटो 971 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था और रेवेन्यू 7,079 करोड़ रुपए था।

Godawari Power & Ispat Buyback: 2023 में ₹500 में हुआ था बायबैक, अब ₹1400 में खरीदेगी शेयर, रिकॉर्ड डेट फिक्स

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।