Get App

8 स्टॉक्स को F&O से बाहर करेगा NSE, अदाणी टोटल और जिंदल स्टेनलेस शामिल; क्या मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट्स पर होगा असर?

NSE ने Adani Total Gas, Jindal Stainless सहित आठ स्टॉक्स को F&O से हटाने का फैसला किया है। जानिए स्टॉक एक्सचेंज ने यह फैसला क्यों लिया और क्या इसका मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट्स पर भी कोई असर होगा?

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 23, 2025 पर 10:12 PM
8 स्टॉक्स को F&O से बाहर करेगा NSE, अदाणी टोटल और जिंदल स्टेनलेस शामिल; क्या मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट्स पर होगा असर?
NSE का F&O में बदलाव 29 अगस्त 2025 से प्रभावी होगा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर आठ शेयर फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (Futures & Options - F&O) सेगमेंट से बाहर होने वाले है। इस बात की जानकारी NSE ने सोमवार (23 जून) को दी।

यह बदलाव 29 अगस्त 2025 से प्रभावी होगा, जब इनके मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट की एक्सपायरी होगी। इनके लिए सितंबर 2025 से नए फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) कॉन्ट्रैक्ट जारी नहीं किए जाएंगे। हालांकि, जो कॉन्ट्रैक्ट इस तारीख से पहले बने हैं, वे अपनी एक्सपायरी तक वैध रहेंगे।

क्यों F&O से बाहर होंगे 8 स्टॉक्स

NSE का यह निर्णय डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की नियमित समीक्षा का हिस्सा है। इसका मकसद रेगुलेटरी स्टैंडर्ड्स और मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट्स के अनुपालन को सुनिश्चित करना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें