दिसंबर 2023 के दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में इनवेस्टर रजिस्ट्रेशन 47 पर्सेंट तक बढ़ गया। इस दौरान 21.2 लाख नए निवेशक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज से जुड़े, जबकि नवंबर में रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 14.3 लाख था। NSE ने अपनी मंथली मार्केट रिपोर्ट में बताया, 'मई 2019 के बाद मासिक रजिस्ट्रेशन का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसका मुख्य कारण पिछले महीने मार्केट का शानदार रिटर्न रहा।' दिसंबर 2023 तक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के पास कुल रजिस्टर्ड निवेशक 8.5 करोड़ थे।
