Get App

NSEL Case: सेबी कमोडिटी ब्रोकर्स के लिए जल्द पेश कर सकता है सेटलमेंट स्कीम

NSEL स्कैम 2013 में हुआ था। तब सेबी ने सेबी एक्ट का उल्लंघन करने वाली ब्रोकरेज फर्मों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी। ब्रोकर्स के खिलाफ आरोप यह था कि उन्होंने NSEL के साथ मिलीभगत की थी और इवेस्टर्स को पेयर्ड कॉन्ट्रैक्ट्स में निवेश करने का लालच दिया था

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड May 21, 2025 पर 4:38 PM
NSEL Case: सेबी कमोडिटी ब्रोकर्स के लिए जल्द पेश कर सकता है सेटलमेंट स्कीम
सेटलमेंट स्कीम अगले महीने सेबी के बोर्ड की मीटिंग में पेश की जा सकती है।

एनएसईएल मामले में फंसे कमोडिटी ब्रोकर्स के लिए अच्छी खबर है। सेबी उनके लिए जल्द एक सेटलमेंट स्कीम पेश कर सकता है। इस मामले से जुड़े एक सूत्र ने यह जानकारी दी। सूत्र ने बताया कि सेटलमेंट स्कीम अगले महीने सेबी के बोर्ड की मीटिंग में पेश की जा सकती है। बोर्ड विचार के बाद इस स्कीम को मंजूरी दे सकता है। यह स्कीम पिछले साल आने वाली थी। लेकिन, कुछ टेक्निकल मसलों और दूसरी वजहों से नहीं आ सकी।

सेटलमेंट स्कीम का ड्राफ्ट तैयार

बताया जाता है कि इस स्कीम से जुड़े कुछ मसलों का समाधान हो गया है। स्कीम का ड्राफ्ट तैयार है। बोर्ड की मंजूरी मिलते ही इसे पेश कर दिया जाएगा। इस मामले की जानकारी रखने वाले एक दूसरे सूत्र ने कहा, "ऐसे ब्रोकर्स जिनके खिलाफ किसी एजेंसी ने चार्जशीट फाइल की है, वे इस स्कीम का फायदा नहीं उठा सकेंगे। लेकिन, ऐसे ब्रोकर्स जिनके खिलाफ सेबी की प्रोसिडिंग्स चल रही है, वे सेटलमेंट के लिए अप्लाई कर सकेंगे।"

ब्रोकर्स मामले से बाहर निकलना चाहते हैं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें