पब्लिक सेक्टर की बिजली कंपनी NTPC के बोर्ड ने 12000 करोड़ रुपये तक का फंड जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने आज 29 जून को कहा यह फंड बॉन्ड, नॉन कनवर्टिबल डिबेंचर (NCD) जारी करके जुटाया जाएगा। एक्सचेंज फाइलिंग में एनटीपीसी ने कहा कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक शनिवार, 29 जून 2024 को आयोजित की गई। इस बैठक में घरेलू बाजार में प्राइवेट प्लेसमेंट के माध्यम से 12000 करोड़ रुपये तक के सिक्योर्ड/अनसिक्योर्ड, रिडीमेबल, टैक्सेबल/टैक्सफ्री नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर ("बॉन्ड/एनसीडी") जारी करने को मंजूरी दी गई है। हालांकि, इसे शेयरधारकों की मंजूरी की जरूरत होगी।