Get App

NTPC Green: 3% प्रीमियम पर एंट्री के बाद अपर सर्किट, निकाल लें मुनाफा या अभी और आएगी तेजी?

NTPC Green Energy Strategy: हुंडई मोटर के रिकॉर्ड ₹27,870 करोड़ और स्विगी के ₹11,300 करोड़ के आईपीओ के बाद एनटीपीसी ग्रीन ने इस साल का तीसरा सबसे बड़ा इश्यू 10 हजार करोड़ रुपये का लाया था। इसे निवेशकों का मिला-जुला रिस्पांस मिला और एंप्लॉयीज का कोटा तो पूरा भर भी नहीं पाया। आज इसके शेयरों 3% प्रीमियम पर लिस्ट होकर अपर सर्किट पर चले गए

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 27, 2024 पर 4:28 PM
NTPC Green: 3% प्रीमियम पर एंट्री के बाद अपर सर्किट, निकाल लें मुनाफा या अभी और आएगी तेजी?
एनटीपीसी ग्रीन का 10 हजार करोड़ रुपये का आईपीओ इस साल का तीसरा सबसे बड़ा इश्यू था।

NTPC Green Energy Shares Strategy: ग्रे मार्केट से मिले संकेतों के विपरीत एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयर 3 फीसदी से अधिक प्रीमियम पर लिस्ट होकर अपर सर्किट पर चले गए। सुस्त मार्केट में इसकी एंट्री भी सुस्त रही लेकिन निवेशकों की ताबड़तोड़ खरीदारी पर यह उछलकर अपर सर्किट पर चला गया। एक्सपर्ट्स भी इसे लेकिन बुलिश हैं जिसने इसकी खरीदारी बढ़ा दी। आईपीओ निवेशकों को 108 रुपये के भाव पर जारी हुआ यह शेयर आज BSE पर 111.60 रुपये पर लिस्ट होने के बाद 122.75 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गया यानी आईपीओ निवेशक 13 फीसदी से अधिक मुनाफे में पहुंच गए। दिन के आखिरी में यह 122.10 रुपये पर बंद हुआ है।

NTPC Green Energy पर एक्सपर्ट्स का क्या है रुझान?

निवेशक ग्रीन एनर्जी की बढ़ती मांग और रिन्यूएबल एनर्जी के इस्तेमाल पर सरकारी जोर के चलते इस पर दांव लगा रहा हैं। मेहता इक्विटीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) प्रशांत तापसे का मानना है कि एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने लॉन्ग टर्म के लिए पैसे लगा सकते हैं। उन्होंने सलाह दी है कि जिन निवेशकों को इसके शेयर अलॉट हुए हैं, वे इसे लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड कर सकते हैं। वहीं नए निवेशकों को भी उन्होंने इश्यू प्राइस के आस-पास पैसे लगाने की सलाह दी है।

IPO को मिला था मिला-जुला रिस्पांस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें