NTPC Green Energy Shares Strategy: ग्रे मार्केट से मिले संकेतों के विपरीत एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयर 3 फीसदी से अधिक प्रीमियम पर लिस्ट होकर अपर सर्किट पर चले गए। सुस्त मार्केट में इसकी एंट्री भी सुस्त रही लेकिन निवेशकों की ताबड़तोड़ खरीदारी पर यह उछलकर अपर सर्किट पर चला गया। एक्सपर्ट्स भी इसे लेकिन बुलिश हैं जिसने इसकी खरीदारी बढ़ा दी। आईपीओ निवेशकों को 108 रुपये के भाव पर जारी हुआ यह शेयर आज BSE पर 111.60 रुपये पर लिस्ट होने के बाद 122.75 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गया यानी आईपीओ निवेशक 13 फीसदी से अधिक मुनाफे में पहुंच गए। दिन के आखिरी में यह 122.10 रुपये पर बंद हुआ है।