Stock Market News: सॉफ्टवेयर सर्विसेज मुहैया कराने वाली दिग्गज कंपनी न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट्स (Nucleus Software Exports) के शेयर आज मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में अपर सर्किट पर पहुंच गए। मार्च तिमाही के शानदार नतीजे और डिविडेंड के ऐलान ने शेयरों की खरीदारी बढ़ा दी और इस वजह से यह 20 फीसदी उछलकर 971 रुपये (Nucleus Software Exports Share Price) पर पहुंच गया और इसी लेवल पर आज यह बंद हुआ है। यह इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। इस साल कंपनी के शेयर 149 फीसदी मजबूत हो चुके हैं। इसका फुल मार्केट कैप 2,599.69 करोड़ रुपये है।
कैसी रही Nucleus Software Exports के लिए मार्च तिमाही
मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 18.29 करोड़ रुपये से 270 फीसदी उछलकर 67.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं समान अवधि में ऑपरेशनल रेवेन्यू 153.04 करोड़ रुपये से 35 फीसदी बढ़कर 206.2 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में वित्तीय नतीजे का साथ-साथ डिविडेंड के बारे में जानकारी दी है। कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रति शेयर पर 10 रुपये यानी 100 फीसदी के डिविडेंड का ऐलान किया है। डिविडेंड को लेकर अभी सालाना आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी लेनी बाकी है।
शेयरों से निवेशकों की शानदार कमाई
न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट्स के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। पिछले साल 21 जून 2022 को यह 355.10 रुपये पर था जो इसका एक साल का निचला स्तर है। अब 11 महीने में यह 173 फीसदी उछलकर 971 रुपये पर पहुंच चुका है जो इसका रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। इस साल यह 149 फीसदी और इस महीने करीब 61 फीसदी मजबूत हुआ है।