Get App

Specialty Chemical Stocks : एंटी डंपिंग ड्यूटी लगा सकती है सरकार, स्पेशियलिटी केमिकल शेयर पकड़ सकते हैं रफ्तार

Specialty Chemical Companies : केमिकल सेक्टर पर नुवामा ने अपनी राय जाहिर करते हुए कहा है कि कंपनियों के कीटनाशक सेगमेंट में सिंगल डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ संभव है। सिंगल डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ गाइडेंस से प्राइसिंग पर दबाव के संकेत हैं

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jul 02, 2025 पर 11:35 AM
Specialty Chemical Stocks : एंटी डंपिंग ड्यूटी लगा सकती है सरकार, स्पेशियलिटी केमिकल शेयर पकड़ सकते हैं रफ्तार
ब्रोकरेज फर्म नुवामा का कहना है कि चीन में H एसिड की सप्लाई में कमी से कीमतों को बूस्ट मिल सकता है। रिएक्टिव डाय की कीमतों में भी उछाल संभव है

Specialty Chemical Stocks : स्पेशियलिटी केमिकल कंपनियां फोकस में है। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म नुवामा का कहना है कि कुछ केमिकल्स पर सरकार एंटी डंपिंग ड्यूटी लगा सकती है। स्पेशियलिटी केमिकल कंपनियों पर नुवामा की तरफ से जारी खास रिपोर्ट में कहा गया है कि फ्लोरोइलास्टोमर (Fluoroelastomers), पैरा नाइट्रो टोल्यूनि (Para Nitro Toluene), पैरा टर्शियरी ब्यूटाइल फिनोल ( Para tertiary butyl phenol),मिथाइल एसीटोएसीटेट (Methyl acetoacetate) और बीटा नेफ्थॉल (Beta Napthol) जैसे स्पेशियलिटी केमिकल्स पर एंटी डंपिंग ड्यूटी संभव है।

एंटी डंपिंग ड्यूटी से किनको फायदा?

ब्रोकरेज फर्म नुवामा का कहना है कि इस एंटी डंपिंग ड्यूटी से गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स (Gujarat Fluorochemicals), बोडल केमिकल्स (Bodal Chemicals), आरती इंडस्ट्रीज (Aarti Industries), विनती ऑर्गेनिक्स (Vinati Organics), दीपक नाइट्राइट (Deepak Nitrite), सुदर्शन केमिकल (Sudarshan Chemical), लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स (Laxmi Organics) और जुबिलेंट इंग्रीविया (Jubilant Ingrevia) को फायदा होने की संभावना है।

June auto sales : मारुति और हुंडई में दोहरे अंकों में गिरावट, महिंद्रा और टोयोटा की बिक्री बढ़ी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें