Specialty Chemical Stocks : स्पेशियलिटी केमिकल कंपनियां फोकस में है। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म नुवामा का कहना है कि कुछ केमिकल्स पर सरकार एंटी डंपिंग ड्यूटी लगा सकती है। स्पेशियलिटी केमिकल कंपनियों पर नुवामा की तरफ से जारी खास रिपोर्ट में कहा गया है कि फ्लोरोइलास्टोमर (Fluoroelastomers), पैरा नाइट्रो टोल्यूनि (Para Nitro Toluene), पैरा टर्शियरी ब्यूटाइल फिनोल ( Para tertiary butyl phenol),मिथाइल एसीटोएसीटेट (Methyl acetoacetate) और बीटा नेफ्थॉल (Beta Napthol) जैसे स्पेशियलिटी केमिकल्स पर एंटी डंपिंग ड्यूटी संभव है।