Credit Cards

Nykaa Share Price: नायका ने अलॉट किए 17.58 लाख नए शेयर, भाव में दिख रही शानदार तेजी

Nykaa Share Price: दिग्गज फैशन रिटेलर नायका (Nykaa) की पैरेंट कंपनी FSN E-Commerce Ventures ने 17,58,600 इक्विटी शेयर अलॉट किया है। कंपनी ने ये जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। ये शेयर एंप्लॉयीज स्टॉक ऑप्शन स्कीम (ESOS), 2017 के तहत एंप्लॉयीज स्टॉक ऑप्शंस के जरिए जारी हुए हैं। इन शेयरों की फेस वैल्यू 1 रुपये है

अपडेटेड Feb 09, 2023 पर 12:24 PM
Story continues below Advertisement
पिछले महीने 23 जनवरी 2023 को Nykaa के शेयर 120.75 रुपये के भाव पर थे जो एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इसके बाद फिर खरीदारी का रुझान बढ़ा और अब तक यह 26 फीसदी चढ़कर आज 9 फरवरी 2023 को 151.85 रुपये के भाव पर पहुंच चुका है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Nykaa Share Price: दिग्गज फैशन रिटेलर नायका (Nykaa) की पैरेंट कंपनी FSN E-Commerce Ventures ने 17,58,600 इक्विटी शेयर अलॉट किया है। कंपनी ने ये जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। ये शेयर एंप्लॉयीज स्टॉक ऑप्शन स्कीम (ESOS), 2017 के तहत एंप्लॉयीज स्टॉक ऑप्शंस के जरिए जारी हुए हैं। इन शेयरों की फेस वैल्यू 1 रुपये है और इन्हें एफएसएन ई-कॉमर्स के नॉमिनेशन एंड रिम्यूनेरेशन कमेटी ने जारी किया है। शेयरों की बात करें तो इसके शेयर आज बीएसई पर 3.62 फीसदी की तेजी के साथ 151.85 रुपये के भाव (Nykaa Share Price) में मिल रहे हैं।

    Infra Stocks: इंफ्रा कंपनियों को लिस्ट ही नहीं करना चाहिए, मार्केट एक्सपर्ट ने इसलिए कही ये बड़ी बात

    Nykaa के पेड-अप शेयर कैपिटल में बढ़ोतरी


    नायका के इक्विटी शेयर ESOS,2017 के तहत जारी हुए हैं। ये सभी शेयर डिविडेंड समेत सभी तरह से कंपनी के मौजूदा शेयरों के बराबर होंगे यानी कि जैसे मौजूदा इक्विटी शेयरों पर डिविडेंड और प्राइस हाइक जैसे लाभ मिलते हैं, उसी तरह एंप्लॉयीज स्टॉक ऑप्शंस के शेयरों पर भी ये फायदे मिलेंगे। इन शेयरों के अलॉटमेंट के बाद कंपनी का पेड-अप शेयर कैपिटल 2,84,93,72,430 रुपये से बढ़कर 2,85,11,31,030 रुपये पर पहुंच गया।

    Adani Enterprises के शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव, निचले स्तर से 20% का उछाल, Adani Group के इस स्टॉक में अपर सर्किट

    दो हफ्ते में 26% चढ़ चुका है शेयर

    पिछले महीने 23 जनवरी 2023 को नायका के शेयर 120.75 रुपये के भाव पर थे जो एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इसके बाद फिर खरीदारी का रुझान बढ़ा और अब तक यह 26 फीसदी चढ़कर आज 9 फरवरी 2023 को 151.85 रुपये के भाव पर पहुंच चुका है। हालांकि अभी भी यह एक साल के हाई से करीब 52 फीसदी डिस्काउंट पर है। पिछले साल 9 फरवरी 2022 को यह 317.13 रुपये के भाव पर था जो एक साल का रिकॉर्ड हाई है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।