Nykaa Share Price: दिग्गज फैशन रिटेलर नायका (Nykaa) की पैरेंट कंपनी FSN E-Commerce Ventures ने 17,58,600 इक्विटी शेयर अलॉट किया है। कंपनी ने ये जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। ये शेयर एंप्लॉयीज स्टॉक ऑप्शन स्कीम (ESOS), 2017 के तहत एंप्लॉयीज स्टॉक ऑप्शंस के जरिए जारी हुए हैं। इन शेयरों की फेस वैल्यू 1 रुपये है और इन्हें एफएसएन ई-कॉमर्स के नॉमिनेशन एंड रिम्यूनेरेशन कमेटी ने जारी किया है। शेयरों की बात करें तो इसके शेयर आज बीएसई पर 3.62 फीसदी की तेजी के साथ 151.85 रुपये के भाव (Nykaa Share Price) में मिल रहे हैं।
Nykaa के पेड-अप शेयर कैपिटल में बढ़ोतरी
नायका के इक्विटी शेयर ESOS,2017 के तहत जारी हुए हैं। ये सभी शेयर डिविडेंड समेत सभी तरह से कंपनी के मौजूदा शेयरों के बराबर होंगे यानी कि जैसे मौजूदा इक्विटी शेयरों पर डिविडेंड और प्राइस हाइक जैसे लाभ मिलते हैं, उसी तरह एंप्लॉयीज स्टॉक ऑप्शंस के शेयरों पर भी ये फायदे मिलेंगे। इन शेयरों के अलॉटमेंट के बाद कंपनी का पेड-अप शेयर कैपिटल 2,84,93,72,430 रुपये से बढ़कर 2,85,11,31,030 रुपये पर पहुंच गया।
दो हफ्ते में 26% चढ़ चुका है शेयर
पिछले महीने 23 जनवरी 2023 को नायका के शेयर 120.75 रुपये के भाव पर थे जो एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इसके बाद फिर खरीदारी का रुझान बढ़ा और अब तक यह 26 फीसदी चढ़कर आज 9 फरवरी 2023 को 151.85 रुपये के भाव पर पहुंच चुका है। हालांकि अभी भी यह एक साल के हाई से करीब 52 फीसदी डिस्काउंट पर है। पिछले साल 9 फरवरी 2022 को यह 317.13 रुपये के भाव पर था जो एक साल का रिकॉर्ड हाई है।